वित्त मंत्री सीतारमण ने दिया बैंक‍िंग स‍िस्‍टम से जुड़ा सुझाव
वित्त मंत्री सीतारमण ने दिया बैंक‍िंग स‍िस्‍टम से जुड़ा सुझाव Social Media
व्यापार

बैंक ग्राहकों के ल‍िए खुशखबरी, वित्त मंत्री सीतारमण ने दिया बैंक‍िंग स‍िस्‍टम से जुड़ा सुझाव

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश में होने वाली वित्त से जुड़ी सभी गतिविधियों का ध्यान रखती है और जरूरत पड़ने पर समय समय पर बैंक और बैंक के ग्राहकों को उचित जानकारी देती है, या जरूरत पड़ने पर बैंकों को फटकार भी लगाती है। ऐसे में अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उन ग्राहकों के लिए जरूरी जानकारी दी है, जो बैंक ग्राहक कुछ प्राइवेट और सरकारी बैंकों से लोन लेने का मन बना रहे है। बता दें, यह जानकारी ऐसे ग्राहकों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। साथ ही उन्होंने बैंकों को सुझाव भी दिया है।

वित्त मंत्री ने दिया बैंको को सुझाव :

दरअसल, यदि आप SBI, HDFC और ICICI जैसे प्राइवेट और सरकारी बैंक के ग्राहक है यानी इन जैसे कुछ बैंकों से लोन लेने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बैंक‍िंग स‍िस्‍टम से जुड़ा सुझाव देते हुए कहा है कि, 'बैंकों को ग्राहकों की सुविधाओं पर और ध्यान देने की जरूरत है ताकि लोन लेने वालों के लिये इसकी प्रक्रिया आसान बन सके। लोन देने के मानकों को तंदुरुस्त रखना चाहिए।'

ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए दिए आदेश :

बताते चलें, हाल ही में उद्योग प्रतिनिधियों और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच एक अहम बैठक में यह सुझाव दिया था। इसके साथ ही व‍ित्‍त मंत्री सीतारमण ने बैंकों को इस मामले में विचार कर इसे अमल में लाने की बात भी कही थी। इस फैसले से SBI, HDFC, ICICI समेत सभी बैंकों के ग्राहकों को फायदा होगा।' बता दें, वित्त मंत्री सीतारमण ने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बैंक को यह आदेश दिया कि, 'वे बैंक‍िंग स‍िस्‍टम को और स‍िंपल बनाएं।' एसबीआई (SBI) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा का कहना है कि, 'स्टार्टअप की चिंता ज्यादा एक्टिवटी को लेकर है।'

वित्त मंत्री का कहना :

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'बैंकों को ज्यादा-से-ज्यादा ग्राहक अनुकूल बनने की जरूरत है, लेकिन यह प्रतिकूल जोखिम लेने की सीमा तक नहीं हो। यह आपको लेने की जरूरत नहीं है, लेकिन आपको ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान रखना और अधिक-से-अधिक अनुकूल होने की जरूरत है।' वित्त मंत्री के इस बयान पर SBI के चेयरमैन दिनेश खारा ने बताया कि, 'ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक में डिजिटलीकरण की प्रक्रिया बढ़ रही है। इससे ग्राहकों को बैंकिंग से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलेगी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT