Finance Minister will introduce Charter of Rights for taxpayers
Finance Minister will introduce Charter of Rights for taxpayers Social Media
व्यापार

वित्त मंत्री सीतारमण ने टैक्सपेयर्स को दी राहत

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत के टैक्स जमा करने वालों (टैक्सपेयर्स) को राष्ट्र निर्माता बताते हुए उनके लिए राहत का ऐलान किया है। केंद्र की मोदी सरकार अब टैक्सपेयर्स के लिए चार्टर ऑफ राइट्स (अधिकार पत्र ) की पेशकश करेगी। जिसमें टैक्सपेयर्स के अधिकारों से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी मौजूद होगी। इस अधिकार पत्र के द्वारा टैक्सपेयर्स को जरूरत पड़ने पर इनकम टैक्स विभाग से मिलने वाली सभी सेवाएं समय-समय पर मिल सकेंगी।

टैक्सपेयर्स के लिए चार्टर ऑफ राइट्स :

दरअसल, शुक्रवार को एक बैठक के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्सपेयर्स को राष्ट्र निर्माता बताया और उनके लिए एक चार्टर ऑफ राइट्स लेकर आने की बात करते हुए कहा कि, भारत सरकार हमेशा से भारत के ईमानदार टैक्सपेयर्स की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उचित फैसले लिए हैं। वहीं, अब उनके अधिकारों को ध्यान में रखते हुए चार्टर ऑफ राइट्स पेश करने जा रही है। इसके तहत मिलने वाले राइट्स उनके लिए सभी प्रोसेस को और भी आसान बना देंगे। साथ ही इसमें पहले से भी ज्यादा पारदर्शिता मिलेगी। वित्त मंत्री ने सरकार का हिस्सा होने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि,

"मुझे खुशी है कि मैं उस सरकार का हिस्सा हूं जिसकी अगुआई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं जो ईमानदारी से यह बात सोचते हैं कि भारतीय टैक्सपेयर्स को बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए।"
निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री

अन्य देश में भी चार्टर ऑफ राइट्स का प्रचलन :

बताते चलें, भारत के अलावा पूरी दुनिया में और भी कई ऐसे देश है जहां, टैक्सपेयर्स के लिए चार्टर ऑफ राइट्स का प्रचलन है। हालांकि, ऐसे देशों की संख्या बहुत कम है। इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। वहीं, अब इन देशों में भारत भी शुमार होने वाला है। वित्त मंत्री ने बताया सरकार ने यह कदम भारत में चलाए गए आत्मनिर्भर अभियान के तहत उठाया है। बताते चलें, टैक्सपेयर्स चार्टर की घोषणा बजट में भी की गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT