Fire at Ahmedabad Piplaj Road textile Godown
Fire at Ahmedabad Piplaj Road textile Godown Social Media
व्यापार

अहमदाबाद : बॉयलर में ब्लास्ट से कपड़े के गोदाम में लगी आग

Author : Kavita Singh Rathore

अहमदाबाद। देश में जहां कोरोना एक तरफ कोहराम मचा रहा है, वहीं इस बीच कई राज्यों से लगातार आग लगने जैसे बड़े हादसों की खबरें भी सामने आ रही हैं। वहीं, आज यानि बुधवार को एक नया मामला गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से सामने आया है। इस घटना के तहत अहमदाबाद से कुछ ही दूरी पर नानूकाका एस्टेट के एक कपड़ा गोदाम में भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है।

कपड़ा गोदान में लगी भीषण आग :

दरअसल, बुधवार की दोपहर अहमदाबाद से कुछ ही दूरी पर स्थित एक कपड़ा गोदाम में आग लग गई। इस आग से कपड़ों के जलने से लाखों रुपयों का नुकसान तो हुआ ही साथ ही चार लोगों की जान भी चली गई। हालांकि, तीन अन्य लोग भी आग में फसे थे, परंतु उन्हें बचा लिया गया हैं। उन्हें आग से जल रही कपड़ा गोदान से निकाल कर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल से अस्पताल पहुंचाये गए तीन लोगों में से एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

कैसे लगी गोदाम में आग ?

बताते चलें, नानूकाका एस्टेट के इस कपड़े के गोदाम में भीषण आग लगने का कारण बॉयलर में ब्लास्ट होना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, गोदाम के बगल में एक बॉयलर था जिसमें ब्लास्ट होने के कारण ये आग लगी और कुछ ही मिनटों में इस आग ने कपड़ा गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद गोदाम में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इसी बीच गोदाम मालिक का काफी नुकसान हो गया।

अधिकारी ने बताया :

एक अधिकारी ने बताया, अहमदाबाद के निकट पिराना-पिपलाज रोड पर विस्फोट के चलते गोदाम ध्वस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई है। नानूकाका एस्टेट में एक कपड़ा गोदाम से तीन लोगों को बचाया गया जहां आज आग लग गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT