Group of ministers meeting at Rajnath Singh's house
Group of ministers meeting at Rajnath Singh's house  Rajnath singh Twitter account
व्यापार

घरों से दूर फंसे लोगों को लॉकडाउन के बाद भी राहत नहीं

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। क्या कोरोना संकट के बीच आप भी लॉकडाउन के चलते कहीं अपने घर से दूर फंस गए हैं और आपको भी ट्रेनों के चलने का बेसब्री से इंतजार है तो, हो सकता है आपका इंतजार अभी और लंबा जाए, क्योंकि कोरोना संकट के बचने के लिए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा कर दी गई है। जिसके चलते सभी यातायात की सेवाएं एक बार फिर ठप हो गई हैं। इनमें रेलवे भारतीय रेलवे और भारतीय हवाई यात्राएं भी शामिल हैं। लॉकडाउन खुलने के बाद यह चलेगी या नहीं इस बारे में जल्द कोई खबर सामने आ सकती है। फिलहाल, असर ना के बराबर है।

ट्रेनों और हवाई यात्रा ना चलने के आसार :

देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया था, जिसके चलते रेलवे और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सभी तरह की हवाई उड़ानों को एक बार फिर से रद्द कर दिया गया था। ऐसे में बहुत से लोग ऐसे थे जिन्होंने 15 अप्रैल के बाद की ट्रेनों का रिजर्वेशन कराया था, वह स्वयं ही कैंसिल हो गया और अब भी 3 मई के बाद भी ट्रेनों और हवाई यात्राओं के चलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। इस मामले में जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा इसको लेकर दिल्ली में आज मंत्री समूह की उच्चस्तरीय बैठक (GoM) हुई।

वरिष्ठ अफसर का कहना :

मीटिंग में शामिल हुए एक वरिष्ठ अफसर के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, उच्च स्तरीय बैठक में ट्रेनों के चलने की तारीख को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है हालांकि प्रशासन जो लोग अपने घरों से दूर यहां-वहां फंसे हुए हैं, उनके लिए एक विशेष ट्रेन चलाने को लेकर विचार कर रहा है। जिन्हे नॉनस्टॉप चलाया जाएगा। इस जानकारी से अनुमान लगाया जा सकता है कि, 3 मई के बाद भी यात्रियों को राहत नहीं मिलेगी।

प्रधानमंत्री का होगा अंतिम फैसला :

बता दें कि, ट्रेनों के परिचालन को लेकर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया जाएगा। बैठक में हुई बातचीत में यह तय हुआ कि, मंत्री समूह में हुई चर्चा के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विस्तार से बताया जाएगा, सब कुछ सोचने समझने के बाद प्रधानमंत्री इस पर अंतिम फैसला लेंगे। फिलहाल इस मंत्री समूह की बैठक में हुई चर्चा के को देखते हुए 4 मई से ट्रेनों के चलने के आसार बिल्कुल ना के बराबर हैं।

रक्षा मंत्री का कहना :

यातायात के साधनों को लेकर आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में उनके घर पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप पुरी भी शामिल हुए। इस बैठक में हुई चर्चा के अनुसार, हवाई परिचालन को दोबारा शुरु करने को लेकर हुई चर्चा में केंद्रीय मंत्री का सुझाव यह है कि, हवाई यात्राओं को 15 मई से शुरू किया जा सकता है। इस मामले में हरदीप पुरी ने कोई भी स्टेटमेंट देने से इंकार कर दिया है।

विमानन मंत्री हरदीप सिंह की सलाह :

बताते चलें एयर इंडिया एयरलाइंस ने कुछ स्पेशल मार्गों पर उड़ानों को 4 मई से टिकिट की बुकिंग शुरू कर दी है। टिकट की बुकिंग को लेकर नगर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एयरलाइंस कंपनियों को सलाह दी है कि, वह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सेवाओं को लेकर सरकार का फैसला आजाने के बाद ही बुकिंग शुरू करें। बताते चलें सरकार की तरफ से फिलहाल इन उड़ानों को लेकर कोई फैसला सामने नहीं आया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT