Flipkart to acquire stake in Aditya Birla Fashion & Retail
Flipkart to acquire stake in Aditya Birla Fashion & Retail Kavita Singh Rathore - RE
व्यापार

Flipkart जल्द हासिल करेगी आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल में हिस्सेदारी

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। जहां एक तरफ अनेक कंपनियां अभी तक कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए लॉकडाउन के चलते हुए नुकसान से उभर भी नहीं पाई हैं ,वहीं ऐसे हालातों के बीच भी हाल ही में कई कंपनियों ने बड़ी डील फाइनल की है या कुछ की बातचीत चल रही है। वहीं, अब ऑनलाइन सेल लगा कर काफी मुनाफा कमाने के बाद भारत में बहुचर्चित ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart भी जल्द ही आदित्य बिरला ग्रुप की यूनिट में निवेश कर हिस्सेदारी हासिल करने का मन बना रही है।

Flipkart और आदित्य बिरला ग्रुप की डील :

दरअसल, ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने स्वयं BSE को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि, वह जल्द ही आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) में निवेश कर डील फाइनल करने वाली है। इस डीएल से Flipkart को ABFRL कंपनी में 7.8% की हिस्सेदारी हासिल हो जाएगी। खबरों के अनुसार, इस डील के तहत Flipkart कंपनी 1500 करोड़ रुपये का निवेश कर डील फाइनल करेगी। इस डील के लिए 205 रुपये प्रति शेयर के भाव तय किए गए हैं।

Flipkart के लिए डील होगी काफी फायदेमंद :

यह डील Flipkart कंपनी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। क्योंकि, Flipkart की आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल में फुली डाइल्यूटेड बेसिस पर 7.8% हिस्सेदारी होगी। जबकि प्रमोटर्स और प्रमोटर्स ग्रुप कंपनीज की हिस्सेदारी ABFRL में 55.13% तक होगी। ज्ञात हो कि, पैंटालून, एलन सोली और पीटर इंग्लैड जैसे नामी ब्रांड आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) के ही हैं। हालांकि, इससे पहले भी चर्चा चल रही थी कि, दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों में शुमार Flipkart और Amazon दोनों ही ABFRL में कुछ % (पर्सेंट) हिस्सेदारी हासिल कर सकती हैं।

आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन का कहना :

आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला का कहना है कि, 'यह डील भारत की विकास क्षमता को दिखाता है। भारत में अपैरल इंडस्ट्री की मजबूत संभावनाएं हैं और यह डील हमारे इस भरोसा को और मजबूत करती है। अगले 5 साल में भारत की अपैरल इंडस्ट्री का साइज 100 बिलियन डॉलर यानी 10,000 करोड़ डॉलर को छूने के लिए तैयार है।' वहीं, इस बारे में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल का कहना है कि,

वह इस डील से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल अपनी बैलेंस शीट को मजबूत करने और अपनी विकास गति को तेज करने के लिए करेंगे। कंपनी ने अपने मौजूदा व्यवसायों को एग्रेसिव तरीके से आगे बढ़ाने की योजना बनाई है। खासकर उन बिजनेस को जहां कंपनी लीडिंग पोजिशन में है, उसका और विस्तार किया जाएगा।
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT