Ford and Mahindra call off auto Joint Venture
Ford and Mahindra call off auto Joint Venture Social Media
व्यापार

महिंद्रा के लिए नया साल बुरा साबित हुआ, फोर्ड से रद्द हुआ ज्वाइंट वेंचर

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना के चलते साल 2020 लगभग सभी सेक्टर्स के लिए काफी खराब रहा है। उसमें भी अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा न दे पाने के कारण ऑटोमोबाइल सेक्टर्स को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन नए साल में ऑटोमोबाइल सेक्टर्स की कंपनियों को एक नई उम्मीद मिली थी। ऐसे में साल का पहला दिन ही भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा और महिंद्रा के लिए नुकसानदायक साबित हुआ।

महिंद्रा का ज्वाइंट वेंचर रद्द :

दरअसल, अमेरिका की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी 'Ford' (फोर्ड) ने भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा और महिंद्रा से जुड़ी बहुत बड़ी घोषणा की। इस घोषणा के तहत Ford ने महिंद्रा और महिंद्रा के साथ हुए ज्वाइंट वेंचर को रद्द करने का फैसला किया है। बताते चलें, दोनों कंपनियों ने हाल ही में दोनों कंपनियों के बीच ज्वाइंट वेंचर की घोषणा की थी। यानी कि, नए साल के पहले दिन ही फोर्ड और महिंद्रा का ज्वाइंट वेंचर रद्द कर दिया गया है। जिससे अब यह दोनों कंपनियां साथ काम नहीं करेगी। जिसके तहत कंपनी की एक के बाद एक कई नई कारें लॉन्च करने की तैयारी थीं।

फोर्ड और महिंद्रा ने भी ज्वाइंट वेंचर :

बता दें, ज्वाइंट वेंचर एक प्रकार का बिजनेस एग्रीमेंट होता है, जिसके अंतर्गत दो या उससे अधिक कंपनियां एक साथ मिलकर किसी एक मकसद को पूरा करने के लिए एक साथ मिलकर काम करती हैं। वहीं, हाल ही में फोर्ड और महिंद्रा ने भी ज्वाइंट वेंचर कर एक साथ काम करने का फैसला किया था, लेकिन किसी भी मकसद के पूरा होने से पहले ही दोनों कंपनियों का ये ज्वाइंट वेंचर रद्द कर दिया गया। इसके बाद अब दोनों कंपनियां अलग-अलग होकर स्वतंत्र रूप से काम करेगी।

कंपनियों का कहना :

ज्वाइंट वेंचर को रद्द करने का कारण बताते हुए दोनों कंपनियों ने कहा कि, 'पिछले कुछ महीने से दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस महामारी के कारण अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हुई है, इसलिए यह फैसला करना पड़ा है।' वहीं, फोर्ड के प्रवक्ता टीआर रीड ने बताया है कि, 'वैश्विक अर्थव्यवस्था और व्यापार का माहौल पिछले साल अक्टूबर जैसा नहीं है। इस कारण ज्वाइंट वेंचर को रद्द कर दिया गया है।' बताते चलें, दोनों कंपनियों के बीच यह ज्वाइंट वेंचर अक्टूबर 2019 में बना था। फोर्ड और महिंद्रा ने भारत में ऑटो सेक्टर को मजबूत बनाने, अच्छे वाहनों का विकास करने और उत्पादन की लागत कम करने के लिए यह ज्वाइंट वेंचर किया था।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT