Ford भी कर रही कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी
Ford भी कर रही कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी Social Media
व्यापार

Ford भी कर रही कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी

Kavita Singh Rathore

Ford will Lay off Worker : आज IT सेक्टर और एजुकेशन सेक्टर से लेकर कई सेक्टर की कंपनियों ने खुद को नुकसान से बाहर निकालने के लिए छंटनी का रास्ता अपना लिया है। ऐसा लग रहा है कि, मानों अब लगभग सभी कंपनियां घाटे में डूबी हुई हैं। हालांकि, यह पहला मौका होगा जब कोई ऑटो कंपनी छंटनी की जानकारी दे रही है। एक के बाद एक करके लगातार 20 से ज्यादा कंपनियां अब तक छंटनी का ऐलान कर चुकी हैं। पिछले दिनों लगातार कई दिग्गज कंपनियों द्वारा छंटनी करने की खबर देने के बाद अब अमेरिकी वाहन निर्माता फोर्ड मोटर्स (Ford Motors) ने भी खबर दी है कि, वह अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर रही है।

Ford Motors ने भी की छंटनी की तैयारी :

दरअसल, इतने समय से जहां अब तक कई कंपनियां छंटनी को लेकर खबर दे चुकी हैं वहीँ, अब तक एक भी ऑटो इंडस्ट्री की कंपनी द्वारा ये खबर नहीं दी गई थी, लेकिन अब अमेरिकी वाहन निर्माता फोर्ड मोटर्स (Ford Motors) जैसी दिग्गज कंपनी ने भी छंटनी करने का मन बना लिया है। इतना ही नहीं कंपनी ने छंटनी का आंकड़ा भी बता दिया है। इस मामले में सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी यूरोप में कुल 3200 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के अलावा कंपनी एक और बड़ा फैसला लेने पर विचार कर रही है। जोकी यह है कि, कंपनी अपने प्रोडक्ट डेवलपमेंट वर्क को अमेरिका शिफ्ट करने को लेकर योजना बना रही है।

छंटनी के साथ ही लिया एक और बड़ा फैसला :

Ford Motors की छंटनी को लेकर सामने आई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी ने यूरोप के 3200 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर करने पर योजना बना रही है। इसके अलावा कंपनी की योजना भविष्य में आने वाली कारों को तैयार करने के लिए कई तरह के फैसले लेने की है। शायद इसलिए ही कंपनी अपने प्रोडक्ट डेवलपमेंट वर्क को अमेरिका शिफ्ट करने की योजना भी बना रही है। इसके अलावा छंटनी को लेकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि, कंपनी डेवलपमेंट वर्क में लगभग 2500 और एडमिन विभाग के 700 कर्मचारियों को हटाने की योजना बना रही है।

कंपनी के प्रवक्ता का कहना :

Ford ने एक प्रवक्ता द्वारा यूरोप में कटौती करने की बात से फिलहाल साफ़ इनकार कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि, 'अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। नेगेटिव रिटर्न के बीच यात्री कारों की अपनी लाइनअप के लिए बाजार हिस्सेदारी बनाए रखने के लिए संघर्ष करने के बाद कंपनी यूरोप में अपनी मौजूदगी में सुधार कर रही है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT