विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजराइली कारोबारियों को किया प्रोत्साहित
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजराइली कारोबारियों को किया प्रोत्साहित Social Media
व्यापार

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजराइली कारोबारियों को किया प्रोत्साहित

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत के मंत्रियों के विदेश दौरे जारी हैं। इन दिनों भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने इजराइल दौरे पर हैं। इसी दौरान उन्होंने इजराइल को भारत के ‘‘सबसे भरोसेमंद और नवोन्मेषी साझेदारों’’ में से एक बता ते हुए इजराइली कारोबारियों को भारत के अवसरों पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इतना ही नहीं रविवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रक्षा क्षेत्र सहित इजराइल के कारोबारियों से देश में निवेश करने और इसकी व्यापार-अनुकूल नीतियों का लाभ उठाने की भी अपील की।

विदेश मंत्री ने इजराइली कारोबारियों को किया प्रोत्साहित :

दरअसल, रविवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने इजराइल दौरे के दौरान भी भारत में मौजूद अवसरों की चर्चा करते हुए इजराइली कारोबारियों को भारत में निवेश करने की अपील की। उन्होंने भारत के अवसरों के बारे में उन्हें बताते हुए प्रोत्साहित भी किया। जिससे उनकी रूचि भारत में अपना कारोबार बढ़ाने में बढे। बता दें, यह जयशंकर की पहली यात्रा है। यहां, पहुंचने के तुरंत बाद वह भारत-इजराइल व्यापार गोलमेज सम्मेलन का हिस्सा बने और इसी दौरान उन्होंने कहा कि,

"प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यभार संभालने के बाद से भारत में बदलाव का एक बड़ा प्रयास हो रहा है और लोगों ने उस बदलाव के बारे में सुना है। यदि आप उन सभी बिंदुओं को जोड़ते हैं, तो मुझे लगता है, आपको एक ऐसे भारत की तस्वीर मिलती है जो उन गहरी शक्तियों को प्राप्त करने की ओर बढ़ रहा है जो इसे विश्व अर्थव्यवस्था के मामले में और अधिक प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह आपके लिए रुचि का विषय है क्योंकि उन गहरी शक्तियों से नए अवसर आएंगे और मैं उनमें से कुछ के बारे में बात करूंगा। हालांकि यह बदलाव कुछ वर्षों से चल रहा है और पिछले दो वर्षों में कोविड-19 महामारी के दौरान जब लोग भौतिक रूप से संपर्क में नहीं रहे हैं, बदलाव की प्रक्रिया में तेजी आई है।’’
एस जयशंकर, विदेश मंत्री

इजराइल की अर्थव्यवस्था का किया जिक्र :

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजराइल की अर्थव्यवस्था को ऊर्जावान बताते हुए कहा कि, ‘‘आज आपके पास वास्तव में एक बहुत ही ऊर्जावान अर्थव्यवस्था है। जो संदेश मैं इजराइली सरकार के समकक्षों को दे रहा हूं, वह यह है कि हम आपको कई मायनों में अपने सबसे भरोसेमंद और अभिनव भागीदारों में से एक मानते हैं।’’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT