Gautam Adani Birthday
Gautam Adani Birthday Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

कड़े संघर्षों के बाद अर्श से फर्श तक पहुंचे हैं गौतम अडानी, जानिए कैसा रहा उनका सफर?

Vishwabandhu Pandey

Gautam Adani Birthday : देश के सबसे अमीर लोगों में से एक गौतम अडानी आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म आज ही के दिन यानि 24 जून 1962 को गुजरात के अहमदाबाद शहर में हुआ था। वे आज जिस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, वहां पहुंचना हर कारोबारी का सपना होता है। लेकिन गौतम अडानी का अर्श से फर्श तक पहुंचने का यह सफर इतना भी आसान नहीं रहा है। उन्होंने इस मुकाम पर खुद को स्थापित करने के लिए काफी मेहनत की है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर चलिए जानते हैं उनके संघर्ष और उनसे जुड़ी खास बातें।

चॉल से महल तक का सफर

गुजरात में जन्मे गौतम अडानी 6 भाई-बहन थे। उनका परिवार अपने शुरूआती दिनों में अहमदाबाद के एक चॉल में रहता था। लेकिन अडानी को हमेशा से आगे बढ़ना था। इसी चाह में वे गुजरात यूनिवर्सिटी से बिना अपना ग्रेजुएशन पूरा किए ही मुंबई आ पहुंचे। यहां आकर उन्होंने डायमंड सॉर्टर बनकर काम करना शुरू किया, और इसके बाद खुद की डायमंड ब्रोकरेज फर्म की शुरुआत कर दी। लेकिन कुछ सालों में वे फिर से अहमदाबाद पहुंच गए और अपने भाई के साथ मिलकर पॉलिविनाइल क्लोराइड इंपोर्ट करना शुरू कर दिया। उनका यह बिज़नेस तेजी से आगे बढ़ा और देखते ही देखते गौतम अडानी एक बड़े बिजनेसमैन बन गए। धीरे-धीरे अडानी ने दूसरे सेक्टर में भी कदम रखा और खुद को भारत के टॉप बिजनेसमैन ने शामिल कर लिया।

चलाते हैं अडानी फाउंडेशन

गौतम अडानी का ग्रुप एक फाउंडेशन का संचालन करता है जिसका नाम अडानी फाउंडेशन है। यह फाउंडेशन देश के 16 राज्यों में काम करता है। यही नहीं अडानी फाउंडेशन 40 लाख से भी अधिक बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने में मदद करता है। इसके अलावा यह फाउंडेशन एक स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत लाखों युवाओं को ट्रेनिंग भी प्रदान करता है।

गौतम अडानी की नेटवर्थ

गौतम अडानी अपने बिज़नेसेस से काफी अच्छा पैसा कमाते हैं। फ़िलहाल की बात करें तो वे एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स के रूप में पहचाने जाते हैं। बता दें कि गौतम अडानी की कुल संपत्ति 5230 करोड़ डॉलर है। हालांकि बीते कुछ समय में उनकी संपत्ति में खासा नुकसान हुआ है, लेकिन इसके बावजूद वे सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में खुद को शामिल करते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT