Gautam Adani
Gautam Adani Raj Express
व्यापार

गौतम अडाणी ने विदेशी कारोबारियों के बीच भरोसा कायम करने के लिए कई देशों में शुरू किए रोड शो

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • रोड शो का मकसद विदेशी निवेशकों के बीच समूह के भरोसा कायम करना

  • इस दौरान अडाणी समूह अपने कारोबार के विस्तार की रूपरेखा भी पेश करेगा

  • हिंडनबर्ग झटके से उबरने के बाद वैश्विक बॉन्ड बाजार में वापसी का संकेत दिया

राज एक्सप्रेस । अडाणी समूह ने नए बॉन्ड की बिक्री से पहले अपने कारोबार और कंपनियों में विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ाने के लिए दुनिया भर में रोडशो शुरू किए हैं। अडाणी समूह से जुड़े सूत्रों ने बताया कि हिंडनबर्ग झटके से उबरने के बाद अडाणी समूह ने अंतरराष्ट्रीय बॉन्ड मार्केट में अपनी मजबूत वापसी का संकेत दे दिया है। अडाणी ग्रीन एनर्जी ने बुधवार को बताया कि वह अमेरिकी डॉलर में बॉन्ड जारी कर करीब 40.9 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है।

अडाणी समूह के अनुसार इस बॉन्ड की अवधि करीब 18 साल होगी। कंपनी ने कहा इस बिक्री से मिली राशि का इस्तेमाल 2024 में 50 करोड़ डॉलर के 6.25 प्रतिशत पर जारी बॉन्ड को रिफाइनेंस कराने के लिए किया जाएगा। ये नोट 10 जून 2019 को जारी किये गये थे। सूत्रों के अनुसार रोडशो कंपनी के दूरदर्शी वित्तीय योजना, कारोबारी दक्षता और रणनीतिक संपत्तियों के माध्यम से कर्ज देनदारियों को पूरा करने की क्षमता के बारे में निवेशकों को आश्वस्त करने की कोशिश है।

अडाणी समूह अपने रोड शो के दौरान बॉन्डधारकों के मन से हिंडनबर्ग संकट से जुड़ी सभी करह की आशंकाओं को भी दूर करने का प्रयास करेगी। समूह से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इस रोड शो की अगुआई समूह के अहम कार्यकारी और वित्तीय प्रबंधक कर रहे हैं। अडाणी समूह द्वारा शुरू किए जाने वाले रोड शो का उद्देश्य समूह की कर्ज प्रबंधन रणनीति, लिक्विडिटी की स्थिति और रिपेमेंट शेड्यूल को लेकर विदेशी निवेशकों के बीच स्पष्टता प्रदान करना है। अडाणी समूह ऐसा करके विदेशी निवेशकों की चिंताओं को दूर करके एक बार फिर से उनका भरोसा कायम करना चाहता है।

इन कार्यक्रमों के दौरान अदाणी ग्रुप अपने विभिन्न बिजनेसों के विस्तार की रूपरेखा भी पेश कर सकता है। इसमें रिन्यूएबल एनर्जी, पोर्ट्स, एयरपोर्ट्स और इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भारत के बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर, रिन्यूएबल एनर्जी को अपनाने और बंदरगाह आधारिक विकास जैसी पहलों पर सरकार का जोर है। ऐसे में अडाणी समूह का लक्ष्य इन सेक्टर्स में उभरते मौकों को भुनाना और ग्लोबल मार्केट में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करना है। उल्लेखनीय है कि समूह के वरिष्ठ प्रबंधन ने हाल ही में लंदन में निवेशकों से मुलाकात की है। कंपनी सूत्रों के अनुसार अब वे यूरोप, अमेरिका और कनाडा, मिडिल ईस्ट और एशिया में निवेशकों के साथ इसी तरह की बातचीत की योजना बना रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT