अनिता मनवानी
अनिता मनवानी Raj Express
व्यापार

गिफ्ट सिटी एक अहम पहल, भारत को लेकर बेहद उत्साहित है सिलीकॉन वैली : अनिता मनवानी

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • भारत को लेकर बेहद उत्साहित है सिलिकॉन वैली

  • हमें निवेश के लिए अवसर उपलब्ध कराती हैं ऐसी पहलें

  • हम यह नतीजों में देख सकते हैं कि यह भारत का दशक

राज एक्सप्रेस। सिलीकॉन वैली के गैर लाभकारी संगठन द इंडस एंटरप्रेन्योर्स (टीआईई) की अध्यक्ष अनिता मनवानी ने कहा है कि सिलिकॉन वैली भारत को लेकर बेहद उत्साहित है। अनिता मनवानी, ने कहा कि गिफ्ट सिटी जैसी पहलों के अगले दिनों में निश्चित ही बेहतरीन नतीजे सामने आएंगे। अनिता मनवानी टीआईई की अध्यक्ष होने के साथ-साथ कैरोबार बिजनेस सॉल्यूशंस (आरईएलआईएमएस) की संस्थापक और मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) भी हैं। अनिता मनवानी ने बातचीत में कहा कि मैं स्वयं यह सब देखकर बेहद उत्साहित हूं।

सिलिकॉन वैली भी इससे बहुत उत्साहित है। हमारे पास भारत के नेतृत्व में गिफ्ट सिटी जैसी पहल के साथ व्यवसाय शुरू करने के प्रति स्पष्ट प्रतिबद्धता है। उल्लेखनीय है कि गिफ्ट सिटी का पूरा नाम, गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी है। गिफ्ट सिटी विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास और टिकाऊ मास्टर प्लानिंग के साथ भारत की पहली ऑपरेशनल स्मार्ट सिटी है, जो लंदन, शंघाई, न्यूयॉर्क, हांगकांग, सिंगापुर, दुबई जैसे प्रसिद्ध शहरों के समकक्ष है।

अनिता मनवानी ने कहा कि स्वाभाविक रूप से ऐसी पहलें हमें निवेश का मौका उपलब्ध कराती हैं। इससे धन वापस अमेरिका आता है। मैं यह कहना चाहूंकि यह पहले की तुलना में काफी आसान हो गया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि ये सभी पहलें आर्थिक विकास की गति को तेज करेंगी। उन्होंने कहा हम यह नतीजों में देख सकते हैं कि यह भारत का दशक है। हम सभी नेतृत्व का समर्थन करते हैं।

उन्होंने कहा कि आगामी टीआईईकॉन उद्यमियों, कॉर्पोरेट जगत के लोगों और निवेशकों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा प्रौद्योगिक सम्मेलन साबित होगा। इस प्रौद्योगिकी सम्मेलन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से उत्पन्न चुनौतियों तथा प्रौद्योगिक क्षेत्रों में इसके अवसरों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसका आयोजन एक से 3 मई तक कैलिफोर्निया में सिलिकॉन वैली स्थित सांता क्लारा कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT