Go First
Go First Social Media
व्यापार

Go First ने देश के कई बैंकों से ले रखा है बड़ा कर्ज, दिवालिया होने की खबर आने के बाद शेयर बाजार में मचा हड़कंप

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। अमेरिकी कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी की ओर से इंजन नहीं मिल पाने के कारण आर्थिक संकट में फंसी वाडिया समूह की विमानन कंपनी गो फर्स्ट ने अगले तीन दिन तक अपने विमानों का परिचालन रद्द कर दिया है। विमानन कंपनी ने अपने लगबग 50 विमानों को खड़ा कर दिया है। भारी आर्थिक संकट का सामना कर रही गो फर्स्ट एयरलाइन ने मंगलवार को एनसीएलटी में वॉलंटरी इनसॉल्वेंसी प्रॉसीडिंग के लिए आवेदन कर दिया है। स्वैच्छिक दिवाला समाधान प्रक्रिया के लिए अर्जी लगाने वाली एयरलाइन गो फर्स्ट को देश के कई बड़े बैंकों ने कर्ज दे रखा है। इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक, एक्सिस बैंक, Deutsche बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। बजट एयरलाइन पर इन बैंकों का 6521 करोड़ रुपये से अधिरक बकाया है। 

आज ज्यादातर बैंकों के शेयर गिरे 

एयरलाइन कंपनी के दिवालिया होने की आशंका से बुधवार को इनमें से ज्यादातर बैंकों के शेयर गिर गए। शुरुआती कारोबार में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 5% से अधिक गिर गए जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक और एक्सिस बैंक क्रमशः 2.5%, 1.1% और 1.9% नीचे थे। हालांकि, संकटग्रस्त एयरलाइन गो फर्स्ट ने अप्रैल के अंत तक इनमें से किसी भी बैंक के बकाया के पेमेंट पर चूक नहीं की थी। आज के कारोबार में निफ्टी-50 के अधिकांश शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। बैंक निफ्टी के भी अधिकांश शेयर आज के शुरूआती कारोबार में गिर गए थे, बाद के समय में उसने कुछ रिकवरी जरूर की लेकिन निफ्टी-50 3.00 बजे 75.90 अंक पर 76.50 अंक के नुकसान के साथ लाल निशान में ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स 188.00 अंक की गिरावट के साथ 61158.50 अंक पर है। बैंक निफ्टी इस समय 63.10 अंक की गिरावट के साथ 43286.30 अंक पर ट्रेड कर रहा है।

आखिर क्यों आई यह नौबत?

गो फर्स्ट एयरलाइन के मुताबिक प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) से इंजन की आपूर्ति नहीं मिलने की वजह से कंपनी को अपने बेड़े के आधे से अधिक विमानों का परिचालन रोकना पड़ा है। परिचालन लागत दोगुनी होने से भी गो फर्स्ट को 10,800 करोड़ रुपये का राजस्व गंवाना पड़ा है। हालांकि, प्रवर्तकों की तरफ से अबतक 6,500 करोड़ रुपये की पूंजी डाली गई है। सिर्फ अप्रैल, 2023 में ही प्रवर्तक समूह ने 290 करोड़ रुपये का निवेश किया है। बता दें कि गो फर्स्ट एयरलाइन की उड़ानें 3, 4 और 5 मई को निलंबित रहेंगी। गो फर्स्ट ने यह भी कहा कि वह यात्रियों को उनके टिकट का पूरा पैसा वापस करेगी। इस बीच, दिल्ली समेत देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर गो फर्स्ट के काउंटर खाली हैं और यात्री काफी परेशान हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT