सप्ताह के पहले दिन सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल
सप्ताह के पहले दिन सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल Social Media
व्यापार

सप्ताह के पहले दिन सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल

Author : Kavita Singh Rathore

Gold-Silver Prices : जहां, देश में कोरोना के चलते चारों तरफ महंगाई बढ़ रही है। जिसके चलते यह साल लोगों के लिए काफी महंगा साबित हो रहा है। इस साल के पहले महीने से ही देश में लगभग सभी जरूरी वस्तुओं की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, सोने-चांदी के लिहाज से यह साल काफी सस्ता साबित हुआ है। क्योंकि, इस साल में सोने-चांदी की कीमतों में कई बार गिरावट दर्ज होने से महिलाओं में काफी खुशी देखने को मिली है, लेकिन कई बार कीमतें बढ़ी भी हैं। वहीं, आज सोने की कीमत में बढ़त दर्ज की गई है।

सोने की कीमत :

दरअसल, एक बार फिर देश में कोरोना वायरस के नए Omicron वेरिएंट के चलते ग्लोबल और स्थानीय बाजार में महंगाई देखने को मिल रही है। इस बीच सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की उछाल देखा गया है। इस उछाल के बाद सोमवार को सोने की कीमत 48,000 रुपये के करीब जा पहुंची। दिनभर के दौरान सुबह 10.07 बजे मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत 41 रुपये या 0.09% की तेजी लेकर 47,944 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर नजर आया। जबकि, पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 47,903 रुपये पर थी। इसका एवरेज प्राइस देखें तो 47,948 रुपये रहा।

चांदी की कीमत :

बताते चलें, आज सप्ताह के पहले दिन चांदी की कीमत में भी तेजी देखने मिली है। चांदी की वायदा कीमत में 0.2% की तेजी के साथ 125 रुपये बढ़त दर्ज की गई है। इस बढ़त के बाद चांदी की कीमत 61,641 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर जा पहुंची है। चांदी की पिछली क्लोजिंग 61,516 पर हुई थी। सिल्वर फ्यूचर का एवरेज प्राइस 61,665 रुपये था। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो, यहां भी सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली है जबकि, चांदी ने भी तेजी आई है।

Goldprice.org की रिपोर्ट :

Goldprice.org की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार की सुबह सोनेकी कीमत में 0.11% की बढ़त दर्ज की गई थी इसके बाद मेटल 4,313.98 रुपये प्रति औंस के स्तर पर था। जबकि सिल्वर फ्यूचर 0.31% की तेजी लेकर 54,426.11 रुपये के स्तर पर पंहुचा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT