Gold Loan
Gold Loan Social Mesdia
व्यापार

Gold Loan : पर्सनल लोन की तुलना में ज्यादा आसानी से मिलता है गोल्ड लोन, आधे से भी कम चुकाना होगा ब्याज

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। हमें अक्सर किसी न किसी काम के लिए कर्ज लेने की जरूरत पड़ती है। कभी कोई इमरजेंसी आ जाए, तो हमारे दिमाग में सबसे पहले पर्सनल लोन लेने का विचार आता है। कई बैंक पर्सनल लोन पर बैंक 24 फीसदी तक का भारी-भरकम ब्याज वसूलते हैं। अगर आपके पास कोई नियमित आय है या आप कोई अच्छी कंपनी में जॉब करते हैं, तो ब्याज दर कुछ कम हो जाती है और कर्ज आसानी से मिल जाता है। लेकिन अगर आपके पास कोई नियमित आय नहीं है तो आपको पर्सनल लोन मिलने में काफी दिक्कतें आ सकती हैं। अधिक संभावना यही है कि आपको लोन मिले नहीं और अगर मिल भी गया तो ब्याज दर काफी ज्यादा अदा करनी होती है। लेकिन अगर आपके पास सोना है, तो आपको घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। आप आसानी से गोल्ड लोन ले सकते हैं। यह आसानी से मिल भी जाता है और साथ ही, इस कर्ज पर आपको पर्सनल लोन की तुलना में लगभग आधा ब्याज चुकाना होता है। किसी संकट के समय में धन के प्रबंध का यह सबसे बेहतर विकल्प है।

बेहद सिक्योर होता है गोल्ड लोन

गोल्ड लोन पूरी तरह से सिक्योर लोन होता है। आप जरूरत पड़ने पर कभी भी बैंक में अपनी गोल्ड जूलरी गिरवी रखकर कर्ज ले सकते हैं। इसकी प्रक्रिया भी काफी आसान है। इसमें ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ती। अलग-अलग बैंक अलग-अलग दरों पर गोल्ड लोन देते हैं। इसलिए यदि कभी जरूरत पड़े तो सभी बैंकों के आफर देखकर ही बैंक गोल्ड लोन लें। कुछ बैंक काफी कम ब्याज दर पर लोन आफर करते हैं, जबकि कुछ सामान्य से कुछ अधिक। सभी बैंकों की अलग-अलग शर्तें होती हैं। गोल्ड लोन पर ब्याज दर लोन अमाउंट और बैंक पर निर्भर करती है। 18 से 22 कैरेट के बीच की गोल्ड जूलरी और बैंक द्वारा ढाले हुए सिक्कों (50 ग्राम तक) पर गोल्ड लोन लिया जा सकता है।

शुद्धता से तय होती है गोल्ड लोन की लिमिट

गोल्ड लोन की लिमिट ग्राहक और बैंक के अनुसार अलग-अलग होती है। गिरवी के लिए आए सोने का वजन और शुद्धता के आधार पर ही गोल्ड लोन को वैल्यू किया जाता है। कोटक महिंद्रा बैंक के अनुसार, आपके लोन की लिमिट सीधे तौर पर आपके द्वारा दिए गए गोल्ड एसेट की वैल्यू की समानुपाती होती है। हालांकि, बैंक के विवेक से एक ग्राहक/परिवार या ग्रुप को एक बार में न्यूनतम 20 हजार रुपये से 1.5 करोड़ रुपये तक का लोन दिया जा सकता है। वहीं, एलटीवी यानी लोन टू वैल्यू 65 से 75 फीसदी की रेंज में होती है। इसका मतलब यह हुआ कि आप अपने सोने के मूल्य के 75 फीसदी तक का लोन पा सकते हैं।

इन दरों पर गोल्ड लोन देते हैं देश के प्रमुख बैंक

एचडीएफसी बैंक 7.20 फीसदी से 11.35 फीसदी दर पर गोल्ड लोन पर ब्याज वसूलता है। इसके साथ ही, कुल धनराशि पर एक फीसदी प्रोसेसिंग फीस के रूप में अदा करनी होती है। गोल्ड लोन पर कोटक महिंद्रा बैंक 8.00 फीसदी से लेकर 17.00 फीसदी तक ब्याज लेता है। कोटक महिंद्रा बैंक प्रोसेसिंग फीस के रूप में कुल कर्ज का 2 फीसदी जीएसटी के साथ लेता है। यूनियन बैंक 8.40 फीसदी से लेकर 9.65 फीसदी ब्याज लेती है। एक अन्य प्रमुख बैंक सेंट्रल बैंक आफ इंडिया गोल्ड लोन पर 8.45 फीसदी से लेकर 8.55 ब्याजदर वसूलता है। यह लोन अमाउन्ट का 0.50 फीसदी जीएसटी के साथ प्रोसेसिंग फीस के रूप में वसूलता है। देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई 8.55 फीसदी ब्याजदर पर गोल्ड लोन देता है। एसबीआई प्रोसेसिंग फीस के रूप में 0.50 फीसदी शुल्क और जीएसटी वसूलती है। इंडसइंड बैंक 8.75 फीसदी से लेकर 16.00 फीसदी की दर से गोल्ड लोन देता है। यह बैंक प्रोसेसिंग फीस के रूप में कुल लोन अमाउन्ट का एक फीसदी वसूलता है। आप चाहें तो पंजाब एंड सिंध बैंक से भी गोल्ड लोन ले सकते हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक 8.85 फीसदी ब्य़ाज दर पर गोल्ड लोन देता है। यह बैंक प्रोसेसिंग फीस के रूप में 500 से लेकर अधिकतम 10000 रुपए वसूलता है। पंजाब नेशनल बैंक 9.00 की दर से गोल्ड लोन देता है। यह बैंक कुल लोन अमाउन्ट की 0.75 फीसदी राशि प्रोसेसिंग फीस के रूप में लेता है। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा के 3 लाख तक के गोल्ड लोन में प्रोसेसिंग फीस जीरो

है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT