2075 तक दुनिया की दूसरी सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्था होगा भारत
2075 तक दुनिया की दूसरी सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्था होगा भारत Raj Express
व्यापार

साल 2075 तक दुनिया की दूसरी सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्था होगा भारत, जानिए क्या कहती है गोल्डमैन सैश की रिपोर्ट

Priyank Vyas

हाइलाइट्स :

  • गोल्डमैन सैश की भविष्यवाणी।

  • भारत में कुल 31 फीसदी लोग मिडिल क्लास से।

  • भारत बनेगा दुनिया की टॉप अर्थव्यवस्थाओं में से एक।

  • गोल्डमैन सैश की रिपोर्ट में चीन को टॉप पर।

राज एक्सप्रेस। बीते काफी समय से भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। देखने को मिल रहा है कि जहां एक ओर वैश्विक अर्थव्यवस्था की चाल कमजोर हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय अर्थव्यवस्था के कदम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। कई बड़े देश इस बात का अनुमान लगा चुके हैं कि आने वाले समय में भारतीय अर्थव्यवस्था की चाल और मजबूती पकड़ सकती है। इन सभी कयासों के बीच दुनिया के दिग्गज इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है। दरअसल गोल्डमैन का कहना है कि साल 2075 तक भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। इस घोषणा के आने के बाद से ही हर तरह भारत की चर्चाएँ भी शुरू हो गई हैं।

गोल्डमैन सैश की भविष्यवाणी

गौरतलब है कि फिलहाल भारतीय अर्थव्यवस्था का दुनिया में पांचवां स्थान है। जबकि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका का पहला स्थान है। लेकिन गोल्डमैन सैश की भविष्यवाणी के अनुसार साल 2075 तक भारतीय अर्थव्यवस्था अमेरिका को पछाड़ते हुए दुनिया की दूसरी सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्था बन जाएगी। जबकि पहले नंबर पर चीन पहुँच जाएगा। यानि जल्द ही भारत दुनिया की टॉप अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा। मालूम हो कि जनसंख्या के मामले में भारत पहले ही टॉप पर पहुंच चुका है।

कैसे बढ़ रही जीडीपी?

बीते कुछ समय में यह देखा गया है कि मिडिल क्लास आबादी की जरूरत और खपत में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में फिलहाल कुल 31 फीसदी लोग मिडिल क्लास से बिलोंग करते हैं। जबकि आने वाले सालों में देश में मिडिल क्लास लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। यही वजह है कि बढ़ती डिमांड और सप्लाई दुनिया की नजरों को देश की ओर मोड़ रही है। इसका सीधा असर देश की बढ़ती जीडीपी पर पड़ रहा है।

कौनसा देश किस स्थिति पर पहुंचेगा?

गोल्डमैन सैश की रिपोर्ट में चीन को टॉप पर बताया गया है। इस दौरान चीन की अर्थव्यवस्था साल 2075 तक 57 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच जाएगी। जबकि भारत की अर्थव्यवस्था 52.5 लाख करोड़ के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। इसके अलावा तीसरे नंबर पर अमेरिका की अर्थव्यवस्था 51.5 लाख करोड़ की हो जाएगी, और चौथे स्थान पर यूरोप की अर्थव्यवस्था का आंकड़ा 30.3 लाख करोड़ डॉलर और जापान पांचवे नंबर पर 7. 5 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था के साथ अपने कदम ज़माने वाला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT