Google Chrome New feature to protect customers from online fraud
Google Chrome New feature to protect customers from online fraud  Kavita Singh Rathore - RE
व्यापार

ऑनलाइन धोखाधड़ी से ग्राहकों को बचाएगा Google Chrome का नया फीचर

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आपने कई बार ऑनलाइन धोखाधड़ी की खबरे सुनी होंगी और यह फर्जीवाड़ा कुछ इस तरह होता है कि, आपको स्क्रीन पर कोई भी फॉर्म दिखाई देता है और बोला जाता है कि, आप इसमें अपने से जुड़ी जानकारी एंटर करें, फिर आप यह जीत जाएंगे या इस तरह की कोई भी आकर्षक डील से यूजर को लुभाकर फर्जीवाड़ा करते हैं। इस तरह की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए Google Chrome (गूगल क्रोम) अपने एक नए फीचर पर काम कर रहा है। जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकेगा। कंपनी ने इस फीचर से जुड़ी जानकारी साझा की है।

किस प्रकार काम करेगा यह फीचर :

दरअसल, Google Chrome ने अपने नए फीचर से जुडी जानकारी साझा करते हुए बताया कि, नया फीचर यूजर्स को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाएगा साथ ही फर्जी फॉर्म पर अपनी अहम जानकारी एंटर करने से ग्राहकों को रोकेगा। इस नए फीचर से किसी भी प्रकार के संदिग्ध फर्जी फॉर्म की पहचान हो सकेगी। क्रोम इस फर्जी फॉर्म का पता लगाकर तुरंत ही यूजर को फॉर्म के फर्जी होने को लेकर एक फ्लैग (चेतावनी) जारी करेगा। साथ ही यूजर द्वारा एंटर की गई जानकारी को भी सब्मिट होने से पहले ही प्रोसेस रोक देगा।

कंपनी की मेहनत रंग लाई :

बता दें Google कंपनी काफी समय से अपने सर्च इंजन Chrome में इस फीचर को ऐड करने के लिए इस पर काम कर रही थी। वहीं अब कंपनी की मेहनत रंग लाई है। कंपनी जल्द ही इस फीचर को ऐड करेगी। जिसके ऐड हो जाने के बाद कई प्रतिशत तक ऑनलाइन फर्जीवाड़े को रोका जा सकेगा। साथ ही Chrome यूजर्स के डाटा को लीक होने से भी बचा लेगा। इस नए फीचर की सबसे अच्छी खासियत यह है कि, यह उन संदिग्ध फर्जी फॉर्म की पहचान स्वयं करेगा। इस प्रकार ये नया फीचर अपना काम करेगा और अपने यूजर्स को फिशिंग अटैक और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाएगा।

Techdows की रिपोर्ट :

Techdows की रिपोर्ट में बताया गया है कि, अपकमिंग फ्लैग को Disable Autofill for mixed के तौर पर जाना जाएगा। एक बार इस फीचर को ऑन करने के बाद सेटिंग में बदलाव हो जाएगा, जो ई-मेल आईडी, पता समेत कई अन्य जानकारी को फर्जी फॉर्म में दर्ज होने से रोकेगा। साथ ही फॉर्म को ऑटो फिल मोड से हटा देगा। इस तरह नया फीचर यूजर की जानकारी को पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित रखेगा। साथ ही यूजर्स के लिए एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा।

नए फीचर की लांचिंग :

बता दें, यूजर्स Google Chrome के इस नए फीचर का लाभ अक्टूबर से ले सकेंगे क्योंकि, कंपनी इसे तब ही लांच करेगी। इस फीचर को Chrome 86 के नाम पर ऑफिशियली लांच किया जाएगा। यह Linux, android और Windows पर Chrome को सपोर्ट करेगा। बताते चलें, यूजर्स अभी फ्लैग को Chrome://flags से इनेबल्ड कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT