कोरोना स्थिति देख Google ने 'वर्क फ्रॉम होम' की अवधि अगले साल तक बढ़ाई
कोरोना स्थिति देख Google ने 'वर्क फ्रॉम होम' की अवधि अगले साल तक बढ़ाई Priyanka Sahu -RE
व्यापार

कोरोना स्थिति देख Google ने 'वर्क फ्रॉम होम' की अवधि अगले साल तक बढ़ाई

Author : Priyanka Sahu

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर बरकरार है और संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, इसी के चलते कई कंपनियों ने अपने वर्कर्स को 'वर्क फ्रॉम होम' यानी घर से काम करने की सुविधा मुहैया कराई है, जिससे कंपनियों का काम रेगुलर हो रहा है। इसी बीच दुनियाभर में जानी-मानी सर्च इंजन कंपनी Google ने अपने कर्मचारियों को ये बड़ी राहत दी है।

वर्क फ्रॉम होम की अवधि अगले साल तक बढ़ाई :

दरसअल, कोरोना वायरस महामारी की भयानक स्थिति को देखते हुए Google ने यह फैसला किया कि, अब वे अपने कर्मचारियों के लिए 'वर्क फ्रॉम होम' की अवधि अगले साल यानी 2020 के जुलाई माह तक बढ़ा रहा है। इस बारे में टेक्नोलॉजी क्षेत्र की इस ​दिग्गज कंपनी द्वारा बीते दिन सोमवार को जारी बयान भी सामने आया, जिसमें कहा गया है कि, उसके कर्मचारी जुलाई 2021 तक वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं। इस संबंध में Google की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc.) के मुख्य कार्यकारी अधिकरी (CEO) सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को एक ई-मेल भी भेजा है।

सुंदर पिचाई ने ई-मेल क्‍या लिखा?

गूगल के CEO सुंदर पिचाई द्वारा कर्मचारियों ने लिए भेजे गए इस ईमेल में लिखा- कर्मचारियों को आगे की प्लानिंग करने के लिए हम वैश्विक स्तर पर वर्क फ्रॉम होम की सुविधा का विकल्प 30 जून 2021 तक के लिए बढ़ा रहे हैं, ये उन रोल्स के लिए होगा, जिन्हें ऑफिस से काम करने की जरूरत नहीं है।

दिग्गज टेक कंपनी Google द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद अब कर्मचारी वर्ष 2021 तक घर से काम कर सकेंगे।

पहले 2020 थी 'वर्क फ्रॉम होम' की अनुमति :

बताते चलें कि, इससे पहले Google कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इस साल के अंत यानी दिसंबर 2020 तक 'वर्क फ्रॉम होम' की अनुमति दी थी, लेकिन इसकी अवधि बढ़ाकर अब जुलाई 2021 कर दी गई है। कंपनी के इस फैसले का लाभ अब दुनिया भर के 2 लाख से अधिक कर्मचारी और कॉन्ट्रैक्टर्स को लाभ होगा।

तो वहीं, Google द्वारा लिए गए इस निर्णय के बाद अब उम्मीद की जा रही है, टेक्नोलॉजी क्षेत्र समेत अन्य बड़ी कंपनियां भी अपने कर्मचारियों के लिए 'वर्क फ्रॉम होम' की अवधि को बढ़ाने का विचार कर सकती हैं, क्‍योंकि कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार तेज गति से बढ़ रही है, ऐसे में कंपनियां अपने कर्मचारियों को लेकर सतर्कता बरतते हुए नजर आ रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT