Google extended free use of Google Meet
Google extended free use of Google Meet Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

कंपनी ने टाला फैसला, यूजर्स कर सकेंगे 2021 तक Google Meet का फ्री इस्तेमाल

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। हाल ही में Google कंपनी ने अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप Google Meet को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए जानकारी दी थी कि, कंपनी अब अपने Google Meet का फ्री वर्जन बंद करने जा रही है। जिसके लिए डेडलाइन आज यानि 30 सितंबर तय की थी। यानि यूजर्स आज से इस ऐप को फ्री में मात्र 60 मिनट तक ही इस्तेमाल कर सक ते थे, परन्तु आज ही अचानक ही Google कंपनी ने अपने इस फैसले को बदलने का फैसला करते हुए अपने यूजर्स को बड़ी राहत दे दी है।

Google कंपनी ने टाला फैसला :

दरअसल, Google कंपनी ने Google Meet का फ्री वर्जन बंद करने के फैसले को अगले साल मार्च तक के लिए टाल दिया है। यानि कि, अब Google Meet के यूजर्स का इस ऐप का इस्तेमाल कर वीडियो कालिंग और कॉन्फ्रेंस का लुफ्त फ्री में अगले साल 2021 के मार्च माह तक उठा सकते हैं। सरल शब्दों में कहें तो, Google कंपनी ने Google Meet पर फ्री अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग की अवधि को अगले साल मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि, Google Meet का इस्तेमाल करने के लिए आपका जीमेल (G-Mail) अकाउंट होना जरूरी होगा।

लॉकडाउन में हो रही Google Meet के जरिए मीटिंग :

लॉकडाउन के बाद से भारत में भी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ा है। जिसके लिए भारत में कई वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग ऐप्स का इस्तेमाल किया जाने लगा। इनमे से दुनियाभर में इस्तेमाल की जाने वाली ऐप Google Meet भी शामिल है। लॉकडाउन से ही लाखों यूजर्स कोविड-19 के चलते अपने घर से ही Google Meet ऐप के जरिए ही अपनी मीटिंग और स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लासेज कर रहे हैं। बता दें, वर्तमान में Google Meet पर 100 लोग एक साथ अनलिमिटेड समय के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं।

Noise Cancellation फीचर :

बताते चलें, गूगल यूजर्स Google कंपनी समय-समय पर अपनी ऐप में कई नए फीचर ऐड करती रहती हैं। हाल ही में कंपनी ने एक नया फीचर ऐड किया था। वहीं, कंपनी ने अब Noise Cancellation नाम का नया फीचर सेट कर दिया है। इस फीचर के तहत यूजर्स बैकग्राउंड में उत्पन्न होने वाले शोर को रोक सकेंगे। हालांकि, यह फीचर पहले सिर्फ डेस्कटॉप वर्जन के लिए जारी किया था, लेकिन अब यह एंड्रॉयड और iOS दोनों तरह के यूजर्स के लिए लागू कर दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT