Google for India event
Google for India event Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

'गूगल फॉर इंडिया इवेंट' में Google ने किया भारत में निवेश का ऐलान

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए आज दुनियाभर में जानी-मानी सर्च इंजन कंपनी Google द्वारा 'गूगल फॉर इवेंट' के छठवें एडिशन का आयोजन वर्चुअली आयोजित किया गया। इस इवेंट में मुख्य भूमिका के रूम में गूगल और अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई थे साथ ही उनके साथ इवेंट में केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद भी शामिल हुए। इस इवेंट में कंपनी के एग्जीक्यूटिव द्वारा कई घोषणाएं की भी की गई।

गूगल फॉर इवेंट'का आयोजन :

बता दें, गूगल फॉर इंडिया 2020 वर्चुअल इवेंट के आयोजन की शुरुआत दोपहर 2 बजे से हुई थी। इस इवेंट में सुंदर पिचाई ने अपनी स्पीच के जरिए अपने विचार प्रकट किए। जिसकी पूरी लाइवस्ट्रीमिंग YouTube के माध्यम से की गई। इसी इवेंट में गूगल कंपनी ने बताया कि इस साल Dunzo के द्वारा Google ने हर तरह के प्रोडक्ट को घर-घर पहुंचाने को लेकर काम किया है। इन कामों के लिए कंपनी ने अलग-अलग प्लेटफॉर्म का सहारा लिया है।

कंपनी ने आगे बताया कि,

  • 'Nearbystore' का सहारा लेकर कंपनी ने मार्च में हर घर तक जरूरी आइटम पहुंचाया है।

  • 'Job Spot' के जरिये कंपनी ने कोरोना काल में कई जरूरतमंद लोगों को जॉब देने का भी काम किया है।

  • 'प्रसार भारती' की मदद लेकर एजूकेशन और स्मॉल बिजनेस को आगे बढ़ाने पर काम किया।

  • 'स्किल्ड और प्रोफेशनल' सपोर्ट लेकर कंपनी ने बिजनेस को डिजिटाइज्ड मोड में आगे बढ़ाने का काम किया है।

निवेश का ऐलान :

इस इवेंट के दौरान ही Google कंपनी ने भारत में 75,000 करोड़ रुपए (अमेरिकी करेंसी में 10 अरब डॉलर) का निवेश करने का ऐलना भी किया है। इस बारे में Google के CEO सुंदर पिचाई ने जानकारी देते हुए बताया कि, "डिजिटल अर्थव्यवस्था को रफ़्तार देने के मकसद से Google आने वाले 5 से 7 सालों में 75 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। उन्होंने आगे विवेश को लेकर कहा कि, "इकोसिस्टम इन्वेस्टमेंट्स में ये निवेश इक्विटी इन्वेस्टमेंट, पार्टनरशिप और ऑपरेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर का मिस्क्चर होगा।"

Google Pay ऐप से आया डोनेशन :

इसी इवेंट में शामिल हुए Google इंडिया के कंट्री हेड और वाइस प्रेसिडेंट, संजय गुप्ता ने Google Pay ऐप के माध्यम से PM Cares Fund में आई राशि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, लोगों द्वारा Google Pay ऐप से PM Cares Fund में 124 करोड़ रूपये (लगभग 2 मिलियन) से भी अधिक की राशि का दान किया गया है। बताते चलें, Google कंपनी हर साल अपने द्वारा आयोजित किये 'गूगल फॉर इंडिया इवेंट' में भारत के लिए कई फ्यूचर प्रोजेक्ट्स और नई सर्विसेज का ऐलान करती है। कंपनी इस इवेंट का आयोजन पिछले 5 सालों से कर रही है यह कंपनी का छटवे साल का आयोजन था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT