Google और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के बीच घमासान
Google और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के बीच घमासान Social Media
व्यापार

Google और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के बीच घमासान, दे डाली सेवाएं बंद करने की धमकी

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज दुनिया के कोने-कोने में सर्चिंग के लिए दिग्गज सर्च इंजिन Google का ही इस्तेमाल किया जाता है। अब ज़रा सोचिए यदि आप कुछ सर्च करने के लिए इंटरनेट पर Google ओपन करें और आपको ऐसा नोटिस मिल जाये कि, यह सेवा आपके लिए बैन कर दी गई है तो आपके पास क्या ऑप्शन रह जाएगा। अब बता दें, ऐसा कुछ जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ हो सकता है। क्योंकि, पिछले एक महीने से मीडिया भुगतान कानून के चलते Google और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के बीच घमासान जारी है।

क्या है मामला ?

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने मीडिया कंपनियों की भलाई को मद्देनजर रखते हुए की रक्षा के लिए एक नया कानून बनाया है। इस कानून के तहत अगर कोई सोशल मीडिया या इंटरनेट कंपनी किसी मीडिया हाउस के आर्टिकल या कंटेंट का इस्तेमाल करती है तो, उसे इसके एवज में पेमेंट करना होगा, लेकिन यह कानून सर्च इंजिन Google को पसंद नहीं आया। इतना ही नहीं इसी के चलते Google ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार को धमकी तक दे डाली।

Google ने दे डाली धमकी :

टेक कंपनी Google कंपनी ने इस नए कानून पर आपत्ति जताते हुए ऑस्ट्रेलियाई सरकार को धमकी दी है। कंपनी ने धमकी देते हुए साफ कह दिया है कि, अगर सरकार ने कंपनी पर इस नए कानून को लेकर ज्यादा दबाव बनाया गया तो, कंपनी अपनी Google Search की सेवा को ऑस्ट्रेलिया में बंद कर देगी। इतना ही नहीं कंपनी ने इस कानून का विरोध करते हुए साफ कर दिया है कि, यदि इस नए कानून को नहीं बदला गया तो, देश में सर्च सर्विस बंद हो जाएगी और Google कंपनी सर्च में मीडिया हाउसों के आर्टिकल आने पर भी उसका भुगतान नहीं करेगी।

मैनेजिंग डायरेक्टर का कहना :

Google कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर मेल सिल्वा का कहना है कि, 'किसी भी सर्च इंजिन के लिए बिना किसी अड़चन के वेबासाइटों को लिंक करना बुनियादी काम है। अगर सर्च इंजिन में आर्टिकल या कंटेंट को आर्थिक रूप से जोड़ने वाला कानून बनता है तो, गूगल के लिए सर्च सेवा बंद करने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का कहना :

आस्ट्रेलिया में बनाए गए इस नए कानून को लेकर फिलहाल Google आपत्ति जाता रहा। जबकि, इस मामले में अभी तक ऑस्ट्रेलियाई सरकार का कोई खास जबाव नहीं आया है बस ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा है कि, 'हम धमकियों पर प्रतिक्रिया नहीं देते।' गौरतलब है कि, इसी मामले में पिछले साल विरोध करते हुए सोशल मीडिया दिग्गज Facebook ने भी अपने प्लेटफॉर्म से न्यूज फीड बंद करने की धमकी दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT