Google के वाइस प्रेसीडेंट सीजर सेनगुप्ता ने दिया इस्तीफा
Google के वाइस प्रेसीडेंट सीजर सेनगुप्ता ने दिया इस्तीफा  Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Google के वाइस प्रेसीडेंट सीजर सेनगुप्ता ने कंपनी से छोड़ा अपना पद

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में बहुचर्चित IT सेक्टर की प्रमुख कंपनी Google के वाइस प्रेसीडेंट सीजर सेनगुप्ता ने अपना पद छोड़ने का फैसला कर लिया है। इसी कड़ी में उन्होंने आज अपना इस्तीफा दे दिया। इस बारे में जानकारी उन्होंने LinkedIn post के माध्यम से दी है। बता दें, सीजर सेनगुप्ता ने ही नेक्स्ट बिलियन यूजर्स और Google Pay वॉलेट जैसी पहल की शुरुआत की थी और इन्हे आगे बढ़ाने में भी उन्हीं का योगदान है।

Google के वाइस प्रेसीडेंट ने दिया इस्तीफा :

दरअसल, Google कंपनी वाइस प्रेसीडेंट सीजर सेनगुप्ता ने आज यानी मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी में सीजर सेनगुप्ता के काम का आखिरी दिन 30 अप्रैल को होगा। सेनगुप्ता ने Google कंपनी को 15 साल तक अपनी सर्विस दी है, लेकिन अब उन्होंने एक नए मिशन पर जाने का मन बना लिया है। Google में रहते उनके काम की काफी सराहना की गई है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान Google Pay समेत कंपनी की कई पेमेंट स्कीम का नेतृत्व किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए LinkedIn post में लिखा,

'मुझे मालूम है कि मेरा फैसला बहुत से लोगों के लिए एक झटके के रूप में होगा। मैं छोड़ रहा हूं। कई खूबसूरत क्षण का जश्न मनाने का मौका Google और आप सभी ने मुझे दिया। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उन प्रोडक्ट्स पर काम करने का अवसर मिला, जिन्होंने लाखों लोगों के रोजमर्रा के जीवन को बेहतर किया है।
सीजर सेनगुप्ता, Google के वाइस प्रेसीडेंट

सुंदर पिचाई को दिया धन्यवाद :

अपने पोस्ट में ही सेनगुप्ता ने Google कंपनी के CEO सुंदर पिचाई को भी धन्यवाद दिया है। सेनगुप्ता ने धन्यवाद देते हुए लिखा कि, 'मैं विशेष रूप से आभारी हूं। मुझ पर उन्होंने दांव लगाया और मुझे डेढ़ दशक तक काम करने का सौभाग्य मिला।' खबरों की मानें तो, Google के एक प्रवक्ता ने भी इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि, 'सीजर सेनगुप्ता ने कंपनी छोड़ने और गूगल के बाहर कोई उद्यम शुरू करने का व्यक्तिगत फैसला लिया है।' हालांकि इस बात की पुष्टि सेनगुप्ता ने नहीं की है। उनका कहना है कि, 'उन्होंने अपने अगले कदम के बारे में कोई फैसला नहीं किया है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT