सरकार ने फिलहाल टाला 6 एयरबैग वाला फैसला
सरकार ने फिलहाल टाला 6 एयरबैग वाला फैसला Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

सरकार ने फिलहाल टाला 6 एयरबैग वाला फैसला, गडकरी ने बताया कब से होगा लागू

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में लगातार कार एक्सीडेंट के दौरान होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है। इन एक्सीडेंट्स के चलते अब तक कई मासूमों और बेगुनाह लोगों की जान जा चुकी है। इन कार एक्सीडेंट्स को कुछ कम करने के लिए सरकार ने कारों में सुरक्षा को बढ़ाने की तरफ ध्यान दिया है इसी कड़ी में हाल ही में भारत सरकार ने कार में 6 एयरबैग जरूरी करने का फैसला किया था। यह फैसला सड़क पर चलने वाली सभी कारों के लिए इस 1 अक्टूबर 2022 से लागू होने वाला था। जो फिलहाल के लिए टाल दिया गया है।

सरकार का फैसला फिलहाल :

दरअसल, पिछले कुछ समय में हुए जानलेवा कार एक्सीडेंट्स की रिपोर्ट से यह बात सामने आई है कि, यदि इन कारों में पर्याप्त एयरबैग होते तो इन एक्सीडेंट्स से लोगों को आई गंभीर चोट नहीं आती और लोग की जान जाने से बच सकती थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला किया था कि, 8 सीटर या M1 कैटेगरी की कारों में 6 एयरबैग लगाना जरूरी होगा। यह फैसला अगले महीने यानी 1 अक्टूबर 2022 से लागू होना था, लेकिन फिलहाल इसे पूरे एक साल के लिए टाल दिया गया है। इस प्रकार अब यह नियम अगले साल 1 अक्टूबर 2023 से लागू किया जाएगा। इस फैसले की जानकारी नितिन गडकरी ने दी।

नितिन गडकरी ने दी जानकारी :

बताते चलें, सरकार द्वारा एयरबैग वाले फैसले को टालने की जानकारी ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने गुरुवार को अपने ट्वीटर अकाउंट द्वारा ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा,

मोटर वाहनों में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की सुरक्षा उनकी लागत और वेरिएंट की परवाह किए बिना सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। ऑटो उद्योग द्वारा सामना की जा रही वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला बाधाओं और व्यापक आर्थिक परिदृश्य पर इसके प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, 01 अक्टूबर 2023 से यात्री कारों (एम -1 श्रेणी) में न्यूनतम 6 एयरबैग अनिवार्य करने वाले प्रस्ताव को लागू करने का निर्णय लिया गया है।
नितिन गडकरी, भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री

पिछले साल से तैयार की जा रही थो योजना :

बताते चलें, भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कार में 6 एयरबैग्स वाली योजना पर पिछले साल से काम करना शुरू किया था। जिसे 2 दिन बाद से लागू होना था, लेकिन आखिरी समय में इस फैसले को टाल दिया गया है। हालांकि, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 1 जुलाई 2019 से ड्राइवर एयरबैग और 1 जनवरी 2022 से फ्रंट पैसेंजर एयरबैग वाला फैसला पहले ही लागू किया जा चुका है। अब देश में किसी भी कार के बेस वैरिएंट में 2 एयरबैग्स जरूर दिए जाते हैं। इसमें एक ड्राइवर और दूसरा फ्रंट पैसेंजर के लिए होता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT