Government Will Remove All Restrictions on Yes Bank
Government Will Remove All Restrictions on Yes Bank Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

सरकार ने बताई यस बैंक पर लगे सभी प्रतिबंध हटने की तारीख

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • इसी महीने मे हट जाएंगे यस बैंक पर लगे सभी प्रतिबंध

  • सरकार ने किया नोटिफिकेशन जारी

  • SBI और HDFC जैसे कई बैंक करेंगे यस बैंक में इन्वेस्ट

  • अब ग्राहक निकाल सकेंगे प्रति माह 50,000 रुपये से अधिक की राशि

राज एक्सप्रेस। चारों तरफ से मुसीबतों में घिरा यस बैंक अब जल्द ही मुश्किलों से बाहर आता नजर आ रहा है क्योंकि, सरकार ने यस बैंक से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा लगये गए प्रतिबन्ध हटाने की तारीख बता दी है। हालांकि, कल हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद ही वित्ती मंत्री सीतारमण ने बैंक से सभी प्रतिबंध हटाने से जुड़ी जानकारी दी थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था नोटिफिकेशन जारी करने के 3 दिन के अंदर ही बैंक से सारे प्रतिबंध हट जाएंगे।

नोटिफिकेशन किया जारी :

कैबिनेट ने यस बैंक द्वारा पेश की गई रिकन्स्ट्रक्शन स्कीम को मंजूरी दे दी थी। इसी के साथ अब सरकार ने यस बैंक की रिकन्स्ट्रक्शन स्कीम को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इसी के साथ अब बैंक पर लगे सभी प्रतिबंध अब 18 मार्च को हट जाएंगे। बता दें कि, RBI ने यस बैंक के ग्राहकों को निर्देश दिए थे कि, वह एक महीने में RBI द्वारा निर्धारित 50 हजार तक की राशि से ज्यादा की रकम बैंक से नहीं निकाल सकेंगे। अब यस बैंक से प्रतिबंध हटने के बाद बैंक के ग्राहक बैंक से प्रति माह 50,000 रुपये से अधिक की राशि भी निकाल सकेंगे।

SBI और HDFC जैसे कई बैंक करेंगे इन्वेस्ट :

यस बैंक की रिकन्स्ट्रक्शन स्कीम के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जल्द ही यस बैंक की 49% हिस्सेदारी खरीदेगी। जी हां, गुरुवार को SBI के बोर्ड द्वारा यस बैंक में 7,250 करोड़ रुपये का निवेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इस प्रस्ताव के अनुसार, निम्नलिखित बैंक मिलकर यस बैंक में 10,650 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।

  • HDFC - 1,000 करोड़ रुपये

  • ICICI बैंक - 1,000 करोड़ रुपये

  • Axis बैंक - 600 करोड़ रुपये

  • Kotak Mahindra बैंक मिलिटेड - 500 करोड़ रुपये

  • बंधन बैंक - 300 करोड़ रुपये (बंधन बैंक द्वारा यह ऐलान आज किया गया )

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT