Haryana government issued new order for private schools
Haryana government issued new order for private schools Social Media
व्यापार

हरियाणा सरकार ने राज्य के प्राइवेट स्कूलों को लेकर लिया बड़ा फैसला

Author : Kavita Singh Rathore

हरियाणा। देश में कोरोना से बने हालातों को मद्देनजर रखते हुए मार्च से ही सभी राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए थे। केंद्र सरकार द्वारा अनुमति मिलने पर मार्च से ही बंद स्कूलों को हाल ही में राज्य की सरकारों ने अपने अनुसार खोला था। हालांकि, राज्य सरकारों में भी सभी कक्षाओं के लिए स्कूल नहीं खोले थे। इस दौरान सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस लगाई गईं। इसी बीच हरियाणा सरकार ने स्कूलों की ट्यूशन फीस को लेकर एक बड़ा फैसला किया है।

हरियाणा सरकार का फैसला :

दरअसल, वर्तमान में कोरोना संकट के बीच कई स्कूल खुल चुके हैं। हालांकि, पूरी क्लासेस न लग कर मात्र 9वीं से 12वीं तक की क्लासेस को ही आंशिक तौर पर स्कूल बुलाया जा रहा है,ऐसे में हरियाणा सरकार ने सभी प्राइवेट स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए बच्‍चों के परिजनों को बड़ी राहत दी है। हरियाणा की राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि, राज्य के सभी प्राइवेट स्कूल स्टूडेंट्स से फीस नहीं लेंगे। सिर्फ ऐसे स्कूल्स की स्टूडेंट्स से ट्यूशन फीस ले सकते है जो, ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के लिए क्लासेस दे रहे हो।

वसूल सकेंगे सिर्फ ट्यूशन फीस :

इसके अलावा हरियाणा सरकार सरकार ने सभी प्राइवेट स्कूलों को आदेश दिए हैं कि, वह स्टूडेंट्स के अभिभावकों से पुरानी ट्यूशन फीस के अलावा और कोई चार्ज नहीं लेंगे। साथ ही इस समय के दौरान ट्यूशन फीस में भी किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। यदि कोई स्कूल किसी भी अभिभावक से जबरदस्ती फीस वसूलता पाया गया या इस प्रकार की किसी भी स्कूल से जुड़ी शिकायत मिली तो, उन स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। बता दें, सरकार को इस तरह की मिल रही शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए ही ये फैसला लिया है।

हरियाणा में कोरोना के मामले :

गौरतलब है कि, भारत में कोरोना के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं और कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 80 लाख को पार कर चुका हैं। वहीं, हरियाणा से अब तक कोरोना के 1,63,817 मामले सामने आ चुके हैं। यहां अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,766 हैं। जबकि, वर्तमान में एक्टिव मामले 11,391 हैं और ठीक होने वालों की संख्या 1,50,660 है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT