HDFC बैंक और Paytm मिलकर करेंगे नई पहल, लांच करेंगे खास क्रेडिट कार्ड
HDFC बैंक और Paytm मिलकर करेंगे नई पहल, लांच करेंगे खास क्रेडिट कार्ड Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

HDFC बैंक और Paytm मिलकर करेंगे नई पहल, लांच करेंगे खास क्रेडिट कार्ड

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। अगर आप भी ज्यादातर कैश की जगह क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना पसंद करते हैं, तो यह खबर हो सकती है आपके काम की। क्योंकि, त्योहारों के ठीक पहले ग्राहकों की खरीददारी के समय भुगतान को ध्यान में रखते हुए Paytm ने एक खास क्रेडिट कार्ड लांच करने का ऐलान किया है। हालांकि, यह कंपनी अकेले लांच नहीं करेगी। इसके लिए कंपनी ने वॉलेट सेवा प्रदाता कंपनी Paytm से साझेदारी की है।

Paytm की नई पेशकश :

दरअसल, वॉलेट सेवा प्रदाता कंपनी Paytm अपने लांच के समय से ही एक से एक ऑफर पेश करती आई है। वहीं, अब Paytm ने अपने देश भर के युवा कंज्यूमर्स को ध्यान में रखते हुए एक नए क्रेडिट कार्ड की पेशकश करने का ऐलान किया है। जिसके तहत कंपनी एक खास को-ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड लांच करने वाली है। हालांकि, यह पेशकश कंपनी अकेले नहीं करेगी। इसके लिए कंपनी ने HDFC बैंक के साथ साझेदारी की है। यह दोनों कंपनियां मिलकर अक्टूबर में इस को-ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करेंगी। हालांकि, दोनों ही कंपनियों ने इस बारे में कोई खास ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन खबरों की मानें तो, दोनों कंपनियां इस को-ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड के जरिए टियर टू और टियर 3 शहरों में अपनी छाप बनाना चाहती है।

HDFC बैंक और Paytm मिलकर करेंगे लांच :

बताते चलें, इस नए को-ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड के साथ ही HDFC बैंक और Paytm दोनों कंपनियां मिलकर बिजनेस क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च करेंगी। जो कि, एक Visa आधारित क्रेडिट कार्ड होगा। इसका इस्तेमाल छोटे ग्राहकों से लेकर सभी तरह के ग्राहक कर सकेंगे। कंपनी इसके साथ बेहतरीन रिवॉर्ड तथा कैशबैक के ऑफर की भी पेशकश करेगी। जानकारी के लिए बता दें, वर्तमान समय में Paytmका भारत में 33 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं का बाजार है और 2.1 करोड़ व्यापारियों तक कंपनी की पहुंच है। वहीं, जबकि HDFC बैंक के पास 50 लाख से अधिक डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड हैं।

कंपनियों का बयान :

Paytm और HDFC ने अपने बयान में कहा है कि, 'यह कार्ड अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया जाएगा और इसके द्वारा क्रेडिट कार्ड, EMI, Buy Now Pay Later जैसे क्षेत्रों में बढ़ती मांग के दोहन की कोश‍िश की जाएगी। इस पार्टनरशिप के द्वारा दोनों बिजनेस क्रेडिट कार्ड की शुरुआत भी करेंगे, जिसका खासकर छोटे शहरों शहरों के दुकानदारों को काफी फायदा होगा। इससे पेटीएम को करीब 2.1 करोड़ दुकानदारों का फायदा मिलेगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT