Share Market
Share Market Social Media
व्यापार

MSCI के फैसले से एचडीएफसी बैंक को लगा तगड़ा झटका, आज के कारोबार में बुरी तरह लड़खड़ाए कंपनी के शेयर

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। इंडेक्स एग्रीगेटर एमएससीआई, एचडीएफसी बैंक को एमएससीआई ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स के लार्जकैप सेगमेंट में जोड़ना चाहता है। एमएससीआई ने अपने एक बयान में बताया कि उसने एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के मर्जर को देखते हुए वेटेज तय करने का तरीका बदल दिया है। पहले इंडेक्स फैक्टर पर खरीदारी या बिकवाली का फैसला किया जाने वाला था, लेकिन अब 0.5 का इंडेक्स फैक्टर लागू किया जाएगा। एमएससीआई ने इस बदलाव की जानकारी अपने क्लाइंट को दे दी है। इस बदलाव का आज शेयर बाजार में दोनों कंपनियों के स्टॉक पर बेहद नकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। आज शेयर बाजार खुलने के साथ ही स्टॉक 4 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है।

एक की जगह अब लागू होगा 0.50 का इंडेक्स फैक्टर

मर्ज की जाने वाली कंपनी वेटेज के लिए 0.50 का इंडेक्स फैक्टर लागू किया जाएगा। इस फैसले से एचडीएफसी बैंक में 15 करोड़ की बिकवाली हो सकती है। पहले 300 करोड़ अमेरिकी डॉलर की खरीदारी की उम्मीद थी। एमएससीआई के फैसले का असर-0.5 इंडेक्स फैक्टर का इस्तेमाल होने से एचडीएफसी बैंक में 15 करोड़ डॉलर की बिकवाली हो सकती है। अगर एक का इंडेक्स फैक्टर ही लागू रहता तो एचडीएफसी बैंक में 300 करोड़ अमेरिकी डॉलर की खरीदारी होनी थी। अभी एमएससीआई इंडिया इंडेक्स में एचडीएफसी का वेटेज 6.74 फीसदी है। नुवामा रिसर्च का मानना है कि मर्जर के बाद इंडेक्स में यह वेटेज घटकर 6.5 फीसदी ही रह जाएगा। फिलहाल एमएससीआई इंडेक्स में सिर्फ एचडीएफसी शामिल है, जिसका वेटेज 6.74 फीसदी है, जो इस मर्जर के बाद घट सकता है। वहीं, एचडीएफसी बैंक इंडेक्स का हिस्सा नहीं है। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने कहा है कि इस मर्जर के बाद एचडीएफसी बैंक से 150-200 मिलियन की निकासी होने की संभावना है।

एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक शेयरों में 5.56% गिरावट

एक बयान में बताया गया है कि लेन-देन पूरा होने के बाद और एमएससीआई जीआईएमआई पद्धति की धारा 3.1.6.2 के अनुसार निर्धारित सूचकांक समीक्षा में एचडीएफसी बैंक के समायोजन कारकों की और समीक्षा करेगा। रिपोर्ट के बाद शुक्रवार सुबह एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 5.56% की गिरावट के साथ 1,631 रुपये के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया, जबकि एचडीएफसी 5% की गिरावट के साथ 2,720 रुपये पर आ गया। एचडीएफसी ने गुरुवार को मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 4,425.50 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ में लगभग 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। एचडीएफसी का शुद्ध लाभ 3,807 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक था। परिचालन से कुल राजस्व 35.6 फीसदी साल दर साल बढ़कर 16,679.43 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच, तिमाही के लिए इसकी शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 16 फीसदी इयर आन इयर बढ़कर 5,321 करोड़ रुपये हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT