HDFC बैंक ने भी दिया MCLR को बढ़ा कर ग्राहकों को झटका
HDFC बैंक ने भी दिया MCLR को बढ़ा कर ग्राहकों को झटका Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद HDFC बैंक ने भी दिया MCLR को बढ़ा कर ग्राहकों को झटका

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। यदि आप किसी भी कारण से लोन लेने का मन बना रहे हैं तो, जरा ध्यान दें यह खबर हो सकती है आपके काम की। यदि आपने प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank (HDFC बैंक) से लोन लेने का मन बनाया है तो आपको अब लोन लेना पड़ सकता है महंगा, क्योंकि, भारत के प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े HDFC बैंक के लोन पर मिलने वाले ब्याज की दरों में इजाफा कर दिया है। इससे ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। जी हां बैंक ने MCLR को बढ़ा कर ग्राहकों को झटका दिया है।

Bank ने बढ़ाई MCLR की दरें :

दरअसल, भारत के प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े HDFC Bank ने RBI द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। क्योंकि, अब ग्राहकों को HDFC Bank से ऑटो लोन और होम लोन लेना महंगा पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR Rate) में बढ़ोत्तरी कर दी है। इसके बाद ग्राहकों को लोन पर लगने वाली ब्याज दरों के लिए ज्यादा भुगतान देना पड़ेगा। बैंक की नई दरें आज यानी सोमवार 8 अगस्त 2022 से लागू कर दी गई ही। जानकारी देते हुए शुक्रवार को बैंक ने कहा है कि, 'HDFC Bank ने सभी लोन टेन्योर्स (Loan tenures) के लिए अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5-10 बेसिस पॉइंट्स (bps) की बढ़ोतरी की है।'

HDFC Bank की नई दरें :

बताते चलें, HDFC Bank ने विभिन्न कार्यकालों पर बेंचमार्क उधार दर में बढ़ोत्तरी कर दी है। इस बढ़त के बाद मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिग रेट (MCLR) की दरों में 5-10 बेसिस पॉइंट्स बढ़ोत्तरी की है। HDFC Bank ने अपने सभी तरह के लोन्स पर ब्याज दरों को बढ़ाने का ऐलान ऐसे समय में किया जब पहले से ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा रेपो रेट में 50 आधार अंक यानी 0.50% की बढ़ोत्तरी से बैंक ग्राहकों के कंधे पर भरी बोझ दाल दिया गया है। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने बीते शुक्रवार 5 अगस्त को मौद्रिक नीति समिति की बैठक (MPC Meeting) के बाद रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया था। इस बढ़त के बाद रेपो रेट 5.40% हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT