कई बैंकों की राह चलकर अब HDFC ने किया FD की ब्याज दरों में बदलाव
कई बैंकों की राह चलकर अब HDFC ने किया FD की ब्याज दरों में बदलाव Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

कई बैंकों की राह चलकर अब HDFC ने किया FD की ब्याज दरों में बदलाव

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। अगर आप प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े HDFC बैंक (HDFC Bank) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। यदि आप बैंक की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो जान लें कई बैंकों की राह चलकर इस बैंक ने भी अपनी इन सर्विसों पर दी जाने वाली ब्याज दरों में बदलाव कर ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। हालांकि, इससे पहले इसी साल के दौरान कई सरकारी और प्राइवेट बैंक इस तरह के फैसला ले चुके हैं।

HDFC ने किया FD की ब्याज दरों में बदलाव :

दरअसल, पिछले महीनों 5-6 बैंकों ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को बढ़ाकर अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया था। अब इन्हीं बैंकों की राह चलकर HDFC Bank ने भी अपनी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़त कर ग्राहकों को तोहफा दिया है। बता दें, FD को ग्राहक के लिए निवेश का सुरक्षित और मुनाफे वाला माध्यम माना जाता है, लेकिन अब बैंक इस पर मिलने वाले ब्याज की दरों को बढ़ाकर ग्राहकों को और ज्यादा रिटर्न करेगा। HDFC Bank ने विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड वाली FD पर ब्याज दरें 5.45% से बढ़ाकर 6.25% तक कर दिया हैं। इस मामले में जानकारी HDFC Bank ने मंगलवार सुबह-सुबह अपने ग्राहकों को ई-मेल के माध्यम से दी है। बता दें, बैंक यह 6.25%की ब्‍याज दर कुछ शर्तों के आधार पर ही देगा।

HDFC Bank का बयान :

बताते चलें, HDFC Bank ने अपने बयान में बताया है क‍ि, 'बढ़ी हुई ब्याज दरों का फायदा 2 करोड़ रुपये से कम एफडी कराने वालों को मिलेगा। इस बार ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है। आज की गई बढ़ोतरी के बाद से सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर 3 फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी तक का फायदा मिलेगा। बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि की फिक्सड डिपॉजिट की सुविधा देता है।'

HDFC Bank की नई FD पर मिलने वाली ब्याज दरें :

  • 7 से 14 दिन – 3%

  • 15 से 29 दिन – 3%

  • 30 से 45 दिन – 3.50%

  • 46 से 60 दिन – 4%

  • 61 से 89 दिन – 4.50%

  • 90 दिन से 6 महीने – 4.50%

  • 6 महीने 1 दिन से 9 महीने – 5.25%

  • 9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम – 5.50%

  • 1 साल से 15 महीने – 6.10%

  • 15 महीने से 18 महीने – 6.15%

  • 18 महीने से 21 महीने – 6.15%

  • 21 महीने से 2 साल – 6.15%

  • 2 साल 1 दिन – 3 साल- 6.25%

  • 3 वर्ष 1 दिन से 5 वर्ष – 6.25%

  • 5 वर्ष 1 दिन से 10 वर्ष – 6.20%

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT