HDFC Bank
HDFC Bank Raj Express
व्यापार

एचडीएफसी बैंक ने चुनिंदा लोन अवधि के लिए अपनी ब्याज दरों में की 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को अब पहले की तुलना में महंगा मिलेगा लोन

  • देश के सबसे बड़े बैंक ने चुनिंदा ऋण शर्तों पर उधार दरों में वृद्धि की घोषणा की

  • जानिए ब्याज दर में बढ़ोतरी के बाद अब क्या है लेटेस्ट रेट, पढ़िए क्या है पूरी खबर

राज एक्सप्रेस। देश का सबसे बड़ा बैंक, एचडीएफसी बैंक ने चुनिंदा लोन अवधि के लिए अपने लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। एचडीएफसी बैंक ने अपने बयान में बताया कि में चुनिंदा लोन अवधि के लिए लेंडिंग रेट में 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

एचडीएफसी बैंक ने बताया कि एचडीएफसी लिमिटेड के साथ विलय के बाद शुद्ध ब्याज मार्जिन में कमी आई है। संशोधित दर के बाद अब ओवरनाइट एमसीएलआर को मौजूदा 8.60 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.65 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि नई तीन साल की एमसीएलआर मौजूदा 9.25 प्रतिशत के मुकाबले 9.30 प्रतिशत होगी। बैंक ने एक साल की एमसीएलआर, जिससे ज्यादातर लोन जुड़े हैं, पर मिलने वाले ब्याज दर को स्थिर रखा है। वर्तमान में यह ब्याज दर 9.20 प्रतिशत है।

MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट वह न्यूनतम ब्याज दर है, जिस दर के नीचे बैंक आपको किसी भी प्रकार का लोन नहीं देता है। हर बैंक अपने ओवरनाइट, एक महीने, तीन महीने, छह महीने, एक साल और दो साल के लिए अपने एमसीएलआर रेट घोषित करती है। मंगलवार को एचडीएफसी बैंक का शेयर 4.50 रुपये या 0.30 प्रतिशत टूटकर 1490 रुपये पर बंद हुआ था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT