HDFC बैंक ने जारी किए जून तिमाही के आंकड़े
HDFC बैंक ने जारी किए जून तिमाही के आंकड़े Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

HDFC बैंक ने जारी किए जून तिमाही के आंकड़े

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले सालों के दौरान कोरोना के चलते जब सभी संस्थाए बंद थीं। इस दौरान भी भारत के सभी बैंकों में निरंतर कार्य चलता रहा। यह चाहे प्राइवेट बैंक हो या सरकारी। इसी का नतीजा है की बैंकों को नुकसान का सामना नहीं करना पड़ा। वहीं, अब भारत के दिग्गज प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक ने वित्त वर्ष की पहली तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, बैंक को इस दौरान मुनाफा हुआ है।

HDFC बैंक का मुनाफा :

दरअसल, एक तिमाही खत्म होने के बाद लगभग सभी बैंक ताजा आंकड़े जारी करते है। वहीं, अब HDFC बैंक ने वित्त वर्ष की पहली तिमाही के आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों के अनुसार, बैंक ने इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में काफी मुनाफा कमाया है। देखा जाए तो बैंक के मुनाफे में 20% से ज्यादा की बढ़त दर्ज हुई है। ऐसे समय में HDFC बैंक को मुनाफा होना उसके ग्राहकों के साथ ही बैंक के शेयरधारकों के लिए भी एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। बैंक ने खुद मुनाफे की जानकारी देते हुए बताया है कि, 'जून तिमाही में HDFC बैंक का नेट प्रॉफिट 20.91% बढ़कर 9,579.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।'

HDFC बैंक का नेट प्रॉफिट :

HDFC बैंक के नेट प्रॉफिट की बात की जाए तो, यह एकल आधार पर एक साल पहले की अवधि में 7,729.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,195.99 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है। हालांकि, यह आंकड़ा मार्च तिमाही से तुलना की जाए तो यह 10,055.18 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से कम है।

HDFC बैंक की आय :

HDFC बैंक की कुल आय एकल आधार पर 41,560 करोड़ रुपये दर्ज की गई हैं। एक साल पहले की समान अवधि के 36,771 करोड़ रुपये की जून तिमाही में अन्य आय 35 प्रतिशत बढ़कर 7,699.99 करोड़ रुपये हो गई। बैंक ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया है कि, 'उसका कुल व्यय इस दौरान 21,634 करोड़ रुपये से बढ़कर 26,192 करोड़ रुपये रहा। जिससे HDFC बैंक के अग्रिमों में 22.5% के इजाफे के कारण मुख्य शुद्ध ब्याज आय 14.5% बढ़कर 19,481.4 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी तिमाही के 17,009 करोड़ रुपये थी।'

HDFC बैंक का NIM :

मुख्य शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) 4% दर्ज हुआ है। इस मामले में बैंक ने कहा कि, 'समीक्षाधीन तिमाही के लिए कुल प्रावधान की जाने वाली राशि घटकर 3,187.73 करोड़ रुपये रह गयी, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 4,830.84 करोड़ रुपये थी। HDFC बैंक ने बताया कि जमाओं में 19.2% की वृद्धि हुई। परिसंपत्ति गुणवत्ता के लिहाज से बात करें तो सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) 30 जून तक घटकर 1.28% हो गया, जो एक साल पहले 1.47% था।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT