HDFC Life - Exide Life Deal
HDFC Life - Exide Life Deal  Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

HDFC Life करेगी Exide Industries का अधिग्रहण, डील को मिली मंजूरी

Author : Kavita Singh Rathore

HDFC Life - Exide Life Deal : पिछले कुछ ही समय में कई बड़ी कंपनियों ने अन्य दूसरी कंपनियों का अधिग्रहण किया है। इसी कड़ी में अब देश की बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों में शुमार 'HDFC Life Insurance Company' (एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी) भी एक अन्य कंपनी के साथ अधिग्रहण करने जा रही है। इस बारे में जानकारी HDFC Life ने स्वयं साझा की है।

HDFC Life करेगी इस कंपनी का अधिग्रहण :

दरअसल, HDFC Life एक एसी इंश्योरेंस कंपनी है, जो हमेशा से अपने ग्राहकों को काफी अच्छी सुविधाएं देती आरही है। इसके लिए कंपनी उचित कदम भी उठती है। वहीं, अब HDFC Life कंपनी ने अपनी सुविधाओं को और बेहतर बनने के लिए एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Exide Industries) के साथ अधिग्रहण करने का फैसला किया है। इस अधिग्रहण की जानकारी HDFC Life द्वारा रेगुलेटरी फाइलिंग को दी सूचना से सामने आई है। दोनों कंपनियों के बीच यह डील 6,687 करोड़ रुपये में होगी। कंपनी द्वारा इस जानकारी के साझा करते ही HDFC Life के शेयर 3% से अधिक गिरावट आई जबकि एक्साइड लाइफ के शेयर ऊपर उठते नजर आए।

बोर्ड से मिली डील के लिए मंजूरी :

बताते चलें, रेगुलेटरी फाइलिंग को दी सूचना के अनुसार, HDFC Life इंश्योरेंस कंपनी के बोर्ड ने दोनों कंपनियों की इस डील को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी से एक्साइड इंडस्ट्रीज से एक्साइड लाइफ में 100% हिस्सेदारी खरीदी जाएगी। यह डील 685 रुपये प्रति शेयर के प्राइस और 726 करोड़ रुपये के नकद भुगतान में हुई है। एक्साइड लाइफ के HDFC Life में मर्ज होने की प्रक्रिया एक्विजिशन पूरा होने के बाद शुरू की जाएगी। कंपनी का मानना है कि, इस डील के बाद

  • HDFC Life इंश्योरेंस कंपनी का बिजनेस बढ़ेगा

  • कंपनी की कॉस्ट में कमी आएगी।

  • कंपनी के एजेंसी बिजनेस की ग्रोथ में तेजी आएगी।

  • HDFC Life के ब्रोकर, डायरेक्ट और को-ऑपरेटिव बैंकों सहित उसके डिस्ट्रीब्यूशन चैनल मजबूत होंगे।

  • इस डील के बाद कंपनी के एजेंट्स की संख्या 35% बढ़ जाएगी।

  • इंश्योरेंस कंपनी की एम्बेडेड वैल्यू लगभग 10% बढ़ सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT