Fortune 500 List
Fortune 500 List Social Media
व्यापार

Fortune 500 List : सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले कंपनियों के मालिक के नाम, भारत से है इनका नाम

Author : Kavita Singh Rathore

Fortune 500 List : जहां बीते कुछ साल पूरी दुनिया के लिए काफी बुरे साबित हुए हैं। दुनियाभर की कंपनियों के मालिकों को पिछले साल के दौरान से ही काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं, ऐसे में भी कई कंपनियों के मालिक ऐसे भी रहे हैं जिनको जमकर मुनाफा भी हुआ है। इन कंपनियों के मालिकों में पहले नंबर पर Tesla और SpaceX जैसी कंपनियों के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) का नाम शामिल हैं। इस बात का अंदाजा फॉर्च्यून 500 की लिस्ट (Fortune 500 List) से लगाया जा सकता है। क्योंकि, जारी की गई Fortune 500 कंपनियों की ताजा लिस्ट में टॉप पर उनका नाम ही शामिल है।

Fortune 500 लिस्ट जारी :

दरअसल, फॉर्च्यून 500 (Fortune 500) ने कंपनियों में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले कंपनियों के मालिक की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा वेतन पाने के मामले में पहले स्थान पर Tesla और SpaceX कंपनियों के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) का नाम शामिल है। Fortune 500 के तजा आंकड़ों के मुताबिक, Elon Musk दुनिया की किसी भी कंपनी के CEO से ज्यादा वेतन कमाते हैं। साल 2021 में Elon Musk को वेतन के तौर पर 23.5 अरब डॉलर भारतोय करेंसी में 1.82 लाख करोड़ रुपये मिले थे।

Fortune 500 में दूसरे नंबर :

दरअसल, फॉर्च्यून 500 (Fortune 500) ने कंपनियों में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले कंपनियों के मालिक की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा वेतन पाने के मामले में पहले स्थान पर Tesla और SpaceX कंपनियों के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) का नाम शामिल है। Fortune 500 के तजा आंकड़ों के मुताबिक, Elon Musk दुनिया की किसी भी कंपनी के CEO से ज्यादा वेतन कमाते हैं। साल 2021 में Elon Musk को वेतन के तौर पर 23.5 अरब डॉलर भारतोय करेंसी में 1.82 लाख करोड़ रुपये मिले थे।

Fortune 500 अन्य स्थान पर :

बताते चलें, Elon Musk की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) फॉर्च्यून 500 (Fortune 500) कंपनियों की लिस्ट में 65वें स्‍थान पर हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले iPhone निर्माता कंपनी Apple के मालिक टिम कुक का नाम है। उनके वेतन पर ध्यान दें तो, साल 2021 में 77.05 करोड़ डॉलर भारतीय करेंसी में लगभग 6 हजार करोड़ रुपये वेतन के रूप में मिले हैं। फॉर्च्‍यून 500 कंपनियों की लिस्‍ट में तीसरे स्थान पर NVIDIA के को-फाउंडर और सीईओ जेनसेन हुआंग है। उनका वेतन 50.7 करोड़ डॉलर है। चौथे स्‍थान पर Netflix के CEO रीड हेस्टिंग्स का नाम शामिल हैं।

भारतीय व्यक्ति का नाम :

बताते चलें, फॉर्च्यून 500 (Fortune 500) की लिस्ट में सातवें स्थान पर भारतीय व्यक्ति Microsoft कंपनी के CEO सत्या नडेला का नाम भी शामिल है। उन्हें साल 2021 में वेतन के तौर पर 30.94 करोड़ डॉलर मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT