Hyundai और Kia Motors को बंद रखने पड़ेंगे अपने प्लांट
Hyundai और Kia Motors को बंद रखने पड़ेंगे अपने प्लांट  Social Media
व्यापार

Hyundai और Kia Motors को बंद रखने पड़ेंगे अपने प्लांट

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। दुनियाभर में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इसी बीच भारत में कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल रही है। जो काफी भयानक है। इस लहर में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं और हजारों लोग अस्पताल में अभी भी मौत से लड़ रहे हैं। देशभर के राज्यों में कोरोना के मामले को देखते हुए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। ऐसे में इसका सीधा असर ऑटो इंडस्ट्री पर एक बार फिर नजर आरहा है क्योंकि, Yamaha के बाद अब वाहन निर्माता कंपनी Hyundai और Kia Motors ने भी अपने प्लांट को अस्थाई रुप से बंद रखने वाली है।

Hyundai और Kia Motors का प्लांट होगा बंद :

दरअसल, हाल देश के हर राज्य में कोरोना का कहर इस कदर बढ़ रहा है कि, सरकार राज्य में पबंधिया लगाने को मजबूर है। इन्हीं पाबंदियों के चलते Hyundai और Kia Motors कंपनियों को सेमीकंडक्टर चिप की कमी हो गई है। इस कमी के चलते कंपनियों की व्हीकल प्रोडक्शन की गति धीमी पड़ गई और असर ये हुआ कि, दोनों कंपनियों को अपना प्लांट बंद करने का फैसला लेना पड़ा। हालांकि, कंपनियों के यह प्लांट अगले सप्ताह तक ही बंद रहेंगे। बता दें, पहले भी कई कंपनियां सेमीकंडक्टर की कमी के चलते प्रोडक्शन रोक चुकी है।

चिप का प्रोडक्शन और सप्लाई प्रभावित

बताते चलें, सिर्फ कंपनियों पर ही कोरोना का प्रभाव नहीं पड़ा है बल्कि, कोरोना के चलते चिप का प्रोडक्शन और सप्लाई भी काफी प्रभावित हुई है। भले यह एक छोटी सी डिवाइस है, लेकिन सिर्फ इसके कारण कार डिलिवरी का वेटिंग पीरियड 6 महीने से भी ज्यादा बढ़ गया है। बता दें, Hyundai Motor ने सोमवार से मंगलवार तक टक्सन स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल और नेक्सो हाइड्रोजन फ्यूल-सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रोडक्शन करने वाले नंबर 5 उल्सान प्लांट, मंगलवार को अवंते कॉम्पैक्ट और वेन्यू सब-कॉम्पैक्ट का प्रोडक्शन करने वाले नंबर 3 उल्सान प्लांट को बंद रखने का फैसला किया है।

Hyundai अब तक बंद कर चुकी कई प्लांट :

बता दें, Hyundai ने अपना पोर्टर पिकअप ट्रक को रोल आउट करने वाला नंबर 4 उल्सान प्लांट 6 से 7 मई तक बंद रखा था। इसके अलावा अब 7 से 14 अप्रैल के बीच Hyundai अपने सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी और आईओनिक 5 (IONIQ) ऑल-इलेक्ट्रिक कार बनाने वाले नंबर 1 उल्सान प्लांट को भी बंद कर दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT