Hyundai India Third-Generation i20 Designs
Hyundai India Third-Generation i20 Designs Social Media
व्यापार

Hyundai इंडिया ने अपनी थर्ड-जनरेशन i20 की डिजाइन का फर्स्ट लुक किया जारी

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना का कोहराम जारी है। इसी बीच लगभग सभी कंपनियों ने अपने कार्य शुरू कर दिए हैं। वहीं, ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी कारों की बिक्री काफी समय पहले शुरू कर दी थी। वहीं, अब कंपनियां नए प्रोडक्शन में जुट गई है। इसी बीच जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी Hyundai मोटर इंडिया ने अपनी थर्ड-जनरेशन i20 कार की डिजाइन कैसी होगी यह बताने के लिए उसका स्केच जारी कर दिया है।

थर्ड-जनरेशन i20 की डिजाइन :

दरअसल, Hyundai मोटर इंडिया ने घरेलू बाजार के लिए अपनी नई कार थर्ड-जनरेशन i20 की डिजाइन का पहला स्केच अपने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर के जरिये साझा किया है। कंपनी ने यह भी बताया है कि, कंपनी ने अपने इस ब्रांड की डिजाइन को वैश्विक स्तर पर अपनाई गई 'सेंसस स्पोर्टीनेस' स्टाइलिंग फिलॉस्फी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है।

कुछ ही हफ्तों में होगी भारत में लॉन्च :

बताते चलें, कंपनी अपनी इस प्रीमियम हैचबैक थर्ड-जनरेशन i20 को अगले कुछ ही हफ्तों में भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी इस कार को नए डिजाइन और नए इंटीरियर के साथ पेश करेगी। खबरों की मानें तो, नई Hyundai i20 ने डीलर यार्ड्स में पहुंचना शुरू कर दिया है। हालांकि, इस कार को टेस्टिंग के दौरान भारत के कई राज्यों की सड़कों पर देखा गया था। उम्मीद है कि, कंपनी नई i20 प्रीमियम हैचबैक स्पेस में दोबारा एक बेंचमार्क स्थापित कर सकती है। कंपनी द्वारा जारी किये गए टीजर में आप कार की इमेज को साफ़ तौर पर देख सकते हैं।

थर्ड-जनरेशन i20 की खासियत :

  • इस कार के फ्रंट में री-डिजाइन हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल दी गई है, जिसमें हैंडलैंप क्लस्टर को इंटीग्रेट किया गया है।

  • थर्ड-जनरेशन i20 एक 5-सीटर हैचबैक होगी।

  • कार के फ्रंट बम्पर पर इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ शार्पर प्रोजेक्टर हेडलाइट्स नए डिजाइन दिया गया है। जिसके साथ किनारों तक फैले हुए फॉग लैंप को ट्रेंगुलर ब्लैक हाउजिंग के साथ जोड़ा गया है।

  • कार में ब्लैक रूफ के साथ डुअल-टोन अपीयरेंस और पतले विंग मिरर्स दिए गए हैं।

  • एक बड़ी विंडशील्ड, स्पोर्टियर कट और क्रीज, प्रोमिनेंट कैरेक्टर लाइन्स, नया हुड स्ट्रक्चर और नए व्हील्स देखे जा सकते हैं।

  • कार के पीछे की तरफ Z-शेप्ड सिग्नेचर के साथ एलईडी टेल लैंप्स, हुंडई और i20 बैज, री-स्टाइल्ड बंपर दिया गया है।

  • इंटीरियर की बात करें तो, इसमें कई बड़े बदलाव किये गए हैं। जैसे- नया डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, नया मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एपल-कारप्ले, एंड्रॉयड-ऑटो और ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ फ्री-स्टैंडिंग होरिजोंटल ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, क्रोम एक्सेंट्स, सनरूफ, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

  • इस कार में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT