Hyundai जल्द लांच करेगी अपनी नई माइक्रो SUV 'AX1'
Hyundai जल्द लांच करेगी अपनी नई माइक्रो SUV 'AX1' Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Hyundai जल्द लांच करेगी अपनी नई माइक्रो SUV 'AX1'

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। यदि आप Hyundai की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि, पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियां नुकसान से बाहर निकलने और अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ने के लिए एक से एक वाहनों की पेशकश कर रही है। कुछ कंपनियों ने तो अपने पुराने वाहनों को भी अपडेट कर लांच किया है। वहीं, इसी कड़ी में दिग्गज वाहन निर्माता साउथ कोरियन कंपनी Hyundai अपनी नई माइक्रो SUV लांच करने की तैयारी में जुटी हैं।

Hyundai की नई माइक्रो SUV :

दरअसल, भारत एक ऐसा देश है जहां ज्यादातर लोग किफायती कारों को खरीदना पसंद करते हैं। साथ ही भारत में ज्यादातर खरीदी जाने वाली गाड़ियां कम कीमत, लो मेंटनेंस और बेहतर माइलेज वाली छोटी कारें होती हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए Hyundai जल्द ही अपनी नई माइक्रो SUV लांच करने वाली है। इसे कंपनी AX1 (कोडनेम) नाम से लॉन्च करेगी। बता दें, इससे पहले इस कार को टेस्टिंग के दौरान कई जगह पर स्पॉट किया गया था। इसके अलावा बीते दिनों कंपनी द्वारा अपनी इस माइक्रो SUV का टीजर भी लांच किया गया था।

Hyundai की नई माइक्रो SUV के फीचर्स :

  • इस नई छोटी SUV को कंपनी ने अपना पारंपरिक डिजाइन दिया है। जो काफी आकर्षक है।

  • कंपनी इस कार को K1 प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी।

  • इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है।यह इंजन 83 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखती है।

  • इस कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।

  • नई माइक्रो एसयूवी में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, बड़ा ट्च स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है।

  • वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल किए जा सकते हैं।

  • इस माइक्रो एसयूवी की लंबाई 3.7 मीटर होगी।

  • इसमें ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस चार्जिंग, पावर फोल्डिंग मिरर, कीलेस एंट्री और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

नई माइक्रो SUV की कीमत :

खबरों की मानें तो, कंपनी इस नई माइक्रो SUV की कीमत 4.5 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये के बीच रखेगी, क्योंकि यह एक किफायती SUV होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसक कीमत से जुड़ी जानकारी साफ़ तौर पर नहीं दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT