Srinivasan Swamy and Ramesh Narayan
Srinivasan Swamy and Ramesh Narayan Raj Express
व्यापार

आईएए ने श्रीनिवासन स्वामी और रमेश नारायण को विशेष योगदान के लिए दिया नॉर्थ स्टार मेडल

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • इस बार आईएए का 85वीं वर्षगांठ समारोह न्यूयार्क में आयोजित किया गया, भारत चैप्टर के अध्यक्ष रह चुके हैं सम्मान पाने वाले दोनों लोग

  • आईएए दुनिया का एकमात्र विश्व-केंद्रित एकीकृत विज्ञापन व्यापार संघ है, जो कि विज्ञापन एजेंसियों और मीडिया का प्रतिनिधित्व करती है

  • स्वामी इस समय इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन के ग्लोबल प्रेसिडेंट हैं, वह यह अहम पद संभालने वाले पहले भारतीय

राज एक्सप्रेस। इस बार इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन (आईएए) की 85वीं वर्षगांठ का आयोजन न्यूयॉर्क में किया गया है। इस रंगारंग समारोह में आईएए या इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन को अपना विशेष योगदान देने के लिए श्रीनिवासन स्वामी और रमेश नारायण को स्पेशल नॉर्थ स्टार मेडल से सम्मानित किया गया है। दोनों ही आईएए के भारत चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। आईएए दुनिया का एकमात्र विश्व-केंद्रित एकीकृत विज्ञापन व्यापार संघ है, जो विज्ञापन एजेंसियों और मीडिया का प्रतिनिधित्व करता है।

स्वामी इस समय इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन के ग्लोबल प्रेसिडेंट हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि वह यह पद संभालने वाले पहले भारतीय हैं। वहीं, नारायण एसोशिएशन के ग्लोबल बोर्ड में डायरेक्टर हैं और एपीएसी रीजन के उपाध्यक्ष हैं। दोनों को समय इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन इंडिया चैप्टर हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया है।

स्वामी और नारायण को इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन इंडिया के ग्लोबल चैंपियन्स अवॉर्ड्स से 2014 में लंदन में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया था । इसके अलावा स्वामी और नारायण को मार्केटिंग कम्युनिकेशन सेक्टर में कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। उन्होंने मार्केटिंग संचार क्षेत्र में कई अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कार भी हासिल किए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT