SpiceJet की ऑडिट की झूठी कहानी, ICAO ने किया खुलासा
SpiceJet की ऑडिट की झूठी कहानी, ICAO ने किया खुलासा Social Media
व्यापार

SpiceJet की ऑडिट की झूठी कहानी, ICAO ने किया खुलासा

Kavita Singh Rathore

Spicejet False Audit Story : प्राइवेट एयरलाइन 'स्पाइसजेट' (Spicejet) ने 5 दिसंबर को एक बड़ा दावा किया था। इस दावे के तहत Spicejet ने इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) में ऑडिट करने की बात कही थी। हालांकि, Spicejet का यह दावा करने वाली कहानी झूठी निकली है। जिसका खुलासा ICAO ने मंगलवार को किया। जी हां, ICAO द्वारा Spicejet द्वारा किए गए ऑडिट वाले दावे को गलत बताया है।

ICAO ने किया Spicejet के झूठ का खुलासा :

दरअसल, यूनाइटेड नेशंस की स्पेशलाइज्ड एजेंसी इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) ने एयरलाइन 'स्पाइसजेट' (Spicejet) के ऑडिट की कहानी को नकार दिया है। इस मामले में सच बताते हुए UN बॉडी ने बताया है कि Spicejet द्वारा हेड ऑफिस में केबल विजिट किया गया था और इस उनकी इस विजिट का मकसद ऑडिट या इंस्पेक्शन नहीं था।' ICAO के अनुसार, एजेंसी ने आज तक दुनिया के किसी भी देश में किसी एयरपोर्ट या एयरलाइन का ऑडिट नहीं किया है। बता दें, ICAO सिविल एविएशन के लिए स्टैंडर्ड और रेगुलेशन तय करने का काम करती है।

ICAO का कहना :

इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) ने कई बातें स्पष्ट करते हुए बताया है कि, 'यूनिवर्सल सेफ्टी ओवरसाइट ऑडिट प्रोग्राम (USOAP) टीम ने इस साल 9 से 16 नवंबर तक ICAO कोऑर्डिनेटेड वैलिडेशन मिशन (ICVM) परफॉर्म किया था। ICVM के एक पार्ट के रूप में सिविल एविएशन अथॉरिटी की सेफ्टी ओवरसाइट की इफेक्टिवनेस को वेरिफाई करने के लिए ICAO की टीमें एयरलाइन इंडस्ट्रीज का दौरा करती हैं, जो एक सामान्य प्रैक्टिस है।'

5 दिसंबर को जारी किया गया बयान :

याद दिला दें, Spicejet ने 5 दिसंबर को एक बयान जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि, 'ICAO द्वारा यूनिवर्सल सेफ्टी ओवरसाइट ऑडिट प्रोग्राम (USOAP) के सतत निगरानी दृष्टिकोण के तहत किए गए ऑडिट में स्पाइसजेट एकमात्र शेड्यूल्ड इंडियन एयरलाइन थी। Spicejet सेफ्टी सिस्टम के ऑडिट ने भारत को ICAO ऑडिट में अब तक की हाईएस्ट सेफ्टी रैंकिंग हासिल करने में मदद की।' हालांकि, ICAO ऑडिटिंग कमेटी ने 14 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर Spicejet के हेड ऑफिस का दौरा किया था।

Spicejet का कहना :

बताते चलें, ICAO ऑडिटिंग कमेटी के दौरे के बाद Spicejet एयरलाइन ने कहा था कि, 'UN बॉडी ने फ्लाइट के क्रिटिकल फंक्शंस और ऑपरेशनल एरियाज का ऑडिट और रिव्यू किया है। जिसमें फ्लाइट प्लानिंग, वेदर असेसमेंट, रूट प्लानिंग, एयरक्राफ्ट सर्विसएबिलिटी जैसे कई एरियाज शामिल हैं। वहीं, Spicejet के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने बताया था कि, 'ICAO के ऑडिट के बाद एयरलाइन के सेफ्टी कल्चर और ऑपरेशंस दुरुस्त पाए गए।'

Spicejet ने पैसेंजर्स को किया था मेल :

सोमवार को Spicejet द्वारा एक पैसेंजर्स को एक मेल भेजा था। जिसमें कहा गया था, 'आप सुरक्षित हाथों में हैं। यह दावा हम नहीं कर रहे हैं। ICAO के ऑडिट में स्पाइसजेट के सेफ्टी स्टैंडर्ड की पुष्टि हुई है।' जबकि, DGCA के सूत्रों का कहना है कि, 'एयरलाइन का ऑडिट करना स्टेट रेगुलेटर का काम है। रेगुलेटर ने इस मुद्दे पर कोई भी कमेंट करने से इंकार कर दिया है। जुलाई में स्पाइसजेट के कई विमानों में तकनीकी गड़बड़ी की कई शिकायतें सामने आई थीं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT