Q1 में बेहतर प्रदर्शन के चलते ICICI बैंक के  शेयरों में दर्ज की गई बढ़त
Q1 में बेहतर प्रदर्शन के चलते ICICI बैंक के शेयरों में दर्ज की गई बढ़त Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Q1 में बेहतर प्रदर्शन के चलते ICICI बैंक के शेयरों में दर्ज की गई बढ़त

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना के मामलों को बढ़ता देखते हुए लागू किए गए लॉकडाउन के चलते लगभग सभी कार्यालय बंद रहे। जिससे लगभग सभी सेक्टरों को नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि, इस दौरान सभी बैंकों में रेग्युलर कार्य हो रहा। जिसके चलते इस नुकसान का असर बैंकों पर पड़ा। इस दौरान भारत की प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक का मुनाफा भी काफी बढ़ा है। क्योंकि, ICICI बैंक का प्रदर्शन Q1 में बहुत अच्छा रहा है।

ICICI बैंक का मुनाफा :

दरअसल, प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक ने Q1 के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, ICICI बैंक का मुनाफा 78% और ब्याज आय में 18% की बढ़त दर्ज की गई है। जबकि, पिछले साल तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन काफी अच्छा रहा था। साथ ही बैंक की Provisining में भी कमी दर्ज की गई है। जबकि, बैंक के ADR में 4% की बढ़त दर्ज की गई है।

ICICI Bank का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट :

बताते चलें, साल-दर-साल आधार पर ICICI Bank के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में जून तिमाही में 78% की बढ़त दर्ज की गई है। इस बढ़त के बाद कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 4616 करोड़ रुपये पर पहुँच गया है। जबकि पिछले साल की सामान तिमाही में ICICI Bank का नेट प्रॉफिट मात्र 2599 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून 2021 के बीच ICICI बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 10,936 करोड़ रुपये रहा। फिस्कल ईयर 2021 की पहली तिमाही में यह 9,280 करोड़ रुपये था।

विश्लेषकों का मानना :

विश्लेषकों का मानना है कि, ICICI बैंक के शानदार प्रदर्शन के चलते ही स्टॉक मार्केट में बैंक के शेयर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ICICI बैंक के तिमाही आंकड़े काफी शानदार रहने के चलते ही बैंक के शेयरों में काफी बढ़त दर्ज की गई है। जानकारों का मानना है कि, 'ICICI बैंक का शानदार प्रदर्शन आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है। जबकि, विशेषज्ञों का कहना है कि, 'अगले 1 साल में ICICI बैंक के शेयर मौजूदा स्तर से 40% का उछाल दर्ज कर सकते हैं। इस साल अब तक ICICI बैंक के शेयरों में 28% की तेजी दर्ज की जा चुकी है। अगर बात इससे पहले दलाल स्ट्रीट के फेवरेट बैंक एचडीएफसी बैंक की करें तो उसका प्रदर्शन औसत रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT