Spicejet
Spicejet Raj Express
व्यापार

दिवाली पर घर जाने को टिकट लेना चाहते हैं तो स्पाइसजेट फेस्टिव ऑफर में दे रहा 10 % छूट

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • निजी क्षेत्र की प्रमुख विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने विशेष फेस्टिव ऑफर की घोषणा

  • बुक करानी है फ्लाइट की टिकट तो स्पाइस जेट के फेस्टिव ऑफर का उठाएं लाभ

  • फेस्टिव ऑफर में स्पाइसजेट की टिकट लेने पर मिलेगा 10 फीसदी छूट का फायदा

राज एक्सप्रेस। दीपावली आने में 10 दिन से भी कम समय बचा है। देश में बहुत बड़ी संख्या में लोग अपने शहर से दूर अन्य राज्यों में काम करते हैं। वे जल्दी-जल्दी घर नहीं जाते। उन्हें दीपावली या होली के समय ही घर जाने का समय मिल पाता है। दीपावली नजदीक है, लोग घर जाने की तैयारी कर रहे हैं। कुछ लोगों ने काफी पहले से ट्रेन में रिजर्वेशन करा लिया है, जबकि कुछ लोग रिजर्वेशन के लिए मारा-मारी कर रहे हैं। इस दौरान कुल लोग फ्लाइट से जाने का विकल्प लेते हैं। फेस्टिव सीजन में विमानन कंपनियां हवाई किराया बढ़ा देती हैं।

यात्रियों की इसी परेशानी को देखते हुए बजट एयरलाइन स्पाइसजेट फेस्टिवल के लिए किफायती ऑफर लेकर आया है। अगर आपने अब तक घर जाने के लिए टिकट बुक नहीं कराया है तो इस ऑफर के तहत हवाई टिकट बुक कर सकते हैं। निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने विशेष फेस्टिव ऑफर की घोषणा की है। इस फेस्टिव ऑफर के तहत ग्राहकों को फ्लाइट की टिकट लेने पर 10 फीसदी तक की छूट देने का निर्णय लिया है। आप इस ऑफर का 1 नवंबर से 30 मार्च 2024 तक लाभ उठा सकते हैं और फ्लाइट बुक कर सकते हैं।

माइक्रो ब्लागिंग प्लेटफार्म एक्स पर जारी एक पोस्ट में स्पाइसजेट ने बताया है कि फेस्टिवल ऑफर के तहत 10 फीसदी छूट का लाभ दिया जाएगा। यह ऑफर केवल कुछ फ्लाइट्स पर ही मिल रहा है। फ्लाइट बुक करते समय एक्स्ट्रा एड ऑन के तहत 30 फीसदी छूट का भी फायदा उठाया जा सकता है। टिकट बुकिंग बेहद आसान है। आप स्पाइसजेट की वेबसाइट http://spicejet.com पर जाइए और टिकट बुक कीजिए। साथ ही आप स्पाइसजेट के ऐप से भी अपना टिकट बुक कर सकते हैं।

स्पाइसजेट ने स्पष्ट किया है कि फेस्टव ऑफर को अन्य किसी डील के साथ इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए प्रोमो कोड फेस्टिव का का इस्तेमाल करना होगा। एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट में स्पष्ट किया गया है कि यह डील केवल घरेलू एकतरफा उड़ानों के लिए है। सामूहिक बुकिंग पर इस ऑफर का विकल्प उपलब्ध नहीं है।

स्पाइसजेट ने बताया है कि ग्राहकों को स्पाइसमैक्स, पसंदीदा सीटें, फूड और यूफर्स्ट जैसी अतिरिक्त सेवाओं के लिए 30 फीसदी की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। कंपनी ने बताया है कि आधिकारिक वेबसाइट से बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी जबकि मोबाइल ऐप या एम-साइट से बुकिंग करने पर 30 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT