IMF चीफ का वैश्विक विकास दर पर बड़ा बयान
IMF चीफ का वैश्विक विकास दर पर बड़ा बयान Social Media
व्यापार

IMF चीफ का वैश्विक विकास दर पर बड़ा बयान, जानकर हो जाएंगे परेशान

Kavita Singh Rathore

IMF Chief Statement : इंटरनेशनल मोनेटरी फण्ड (IMF) द्वारा समय-समय पर दुनियाभर के देशों को उस देश की या वैश्विक ग्रोथ की जानकारी दी जाती रही हैं। इसके अलावा IMF के चीफ द्वारा भी आंकड़े जारी किए जाते रहे हैं। वहीँ, अब IMF चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने वैश्विक विकास दर को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। जो हैरान और परेशान कर देने वाला है। इस बयान के अनुसार, दुनियाभर पर 'गरीबी और भूख बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है।

IMF चीफ का वैश्विक विकास दर पर बयान :

दरअसल, कोरोना काल से ही दुनियाभर में आर्थिक मंदी छा गई थी। बची रही कसार युक्रेन और रूस के युद्ध ने पूरी करदी। इन दोनों ही बड़े कारणों से दुनियाभर में महंगाई काफी बढ़ी है और दुनिया भर के हालात काफी ख़राब होते गए। ऐसे में वैश्विक विकास दर कमजोर होने का अनुमान सभी को था। इसी बीच इंटरनेशनल मोनेटरी फण्ड (IMF) की चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि,

'2023 में विश्व आर्थिक विकास धीमा होने की संभावना है, जिससे वैश्विक स्तर पर उच्च गरीबी और भूख दर बढ़ने का खतरा है। विश्व अर्थव्यवस्था के 2023 में 3% से कम बढ़ने की उम्मीद है। यह आंकड़ा पिछले साल के 3.4% से भी कम है। इससे जिससे वैश्विक स्तर पर भूख और गरीबी बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है। अगले पांच वर्षों के लिए विकास दर लगभग 3% रहने की उम्मीद है। यह आंकड़ा 1990 के बाद से विकास के संबंध में सबसे कम मध्यम अवधि की विकास भविष्यवाणी है और पिछले दो दशकों से 3.8% के औसत से भी नीचे है।'
क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, IMF चीफ

अर्थव्यवस्था के लिए गंभीर झटका :

IMF चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि, 'धीमी वृद्धि दर वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक "गंभीर झटका" साबित होगी होगी। कम आय वाले देशों के लिए इससे निपटना और भी मुश्किल हो जाएगा। आने वाले दिनों गरीबी और भुखमरी और बढ़ सकती है। यह खतरनाक प्रवृत्ति है जो कोविड संकट के दौरान शुरू हुई थी।'

ऐसे समय में आया बयान :

IMF चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा का यह बड़ा बयान ऐसे समय में आया है जब IMF और क्रेडिट एजेंसी वर्ल्ड बैंक की अगले सप्ताह वाशिंगटन में बैठक होने वाली है। इस बैठक में नीति निर्माता वैश्विक अर्थव्यवस्था के सबसे जरूरी मामलों पर चर्चा होने की खबर है। IMF चीफ ने यह भी कहा है कि, 'लगातार उच्च ब्याज दरें और अमेरिका व यूरोप में बैंकिंग सेक्टर की विफलताओं की एक शृंखला वैश्विक वित्तीय स्थिरता के लिए खतरा हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT