Impostant Things for Education and Home Loans
Impostant Things for Education and Home Loans Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

‘एजुकेशन' और 'होम' लोन लेने के इच्छुक लोगों के लिए खास जानकारी

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • RBI ने लिए थे 2019 में लोन को सस्ता करने से जुड़े दो बड़े फैसले

  • फरवरी से अक्टूबर तक में हुई रेपो रेट में लगातार पांच बार कटौती

  • RBI ने पिछली दो MPC बैठक के दौरान नहीं की रेपो रेट में कटौती

राज एक्सप्रेस। यदि आप भी अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए ‘एजुकेशन लोन’ या घर खरीदने के लिए 'होम लोन' लेने का मन बना रहे हैं तो, जान लें दोनों लोन से जुड़ी आपके काम की खास बातें।

होम लोन लेना पड़ेगा सस्ता :

दरअसल, देश के रिजर्व बैंक (RBI) ने साल 2019 में लोन को सस्ता करने से जुड़े दो बड़े फैसले लिए थे, जिनके चलते आज यदि कोई भी होम लोन लेना चाहता है तो उसे वो सस्ता पड़ेगा। क्योंकि, निम्नलिखित फैसलों को देखते हुए यदि कोई भी बैंक ग्राहकों को बेंचमार्क से जुड़ा होम लोन देगा तो, वो पहले की तुलना में सस्ता ही पड़ेगा।

यह थे दो बड़े फैसले :

  1. रिटेल लोन (खुदरा कर्ज) की ब्याज दरों को बाहरी बेंचमार्क से जोड़ने का फैसला।

  2. रेपो रेट में लगातार कटौती करना और मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फण्ड बेस्ड लैंडिंग रेट (MCLR) की दरें घटाने की बाध्यता का फैसला।

दरों में हुई कटौती :

RBI द्वारा साल 2019 में रेपो रेट में फरवरी से अक्टूबर तक में लगातार पांच बार कटौती की गई। इस कटौती के चलते रेपो रेट का आधार 135 अंक घट गया। वहीं बैंकों द्वारा साल 2019 के दिसंबर तक में MCLR से जुड़े लोन में 44 आधार अंक तक की कटौती की थी। तब से अब तक में पिछली दो MPC बैठक के दौरान RBI ने रेपो रेट में कोई कटौती नहीं की है, लेकिन बैंको ने ऐसा नहीं किया बैंको ने अपनी फंडिंग लागत और खर्च पर कंट्रोल करते हुए MCLR की दर में कटौती की। इतना ही नहीं भविष्य में भी कटौती होने की आशंका है।

बैंकों की MCLR दर :

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की MCLR - 7.85%

  • बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की MCLR - 12%

वर्तमान में रेपो रेट :

वर्तमान में RBI द्वारा निर्धारित रेपो रेट 5.15% है, बताते चलें कि, लोन की दरें रेपो रेट के आधार पर ही तय की जाती है। अब नए लोन दरें 5.15% के आधार पर तय की जाएंगी।

एजुकेशन लोन :

आज लगातार बढ़ती जा रही महंगाई और एजुकेशन में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए ऐसे लोगों के लिए जो बच्चों शिक्षा का खर्च नहीं उठा सकते उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए ‘एजुकेशन लोन’ एक बहुत ही उचित उपाय है। बताते चलें, ‘एजुकेशन लोन’ कोई भी स्टूडेंट स्वयं या उनके माता-पिता ले सकते हैं। बैंक में बच्चों के स्नातक, परास्नातक या फिर प्रोफेशनल कोर्स के लिए एजुकेशन लोन उपलब्ध हैं। इस लोन के बदले में बैंक की यह शर्त कि, स्टूडेंट किसी भी सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से शिक्षा ग्रहण करे।

लोन लेना है आसान :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यदि आपका अकॉउंट किसी बैंक में पहले से है तो, आपको उस बैंक से लोन लेना और अधिक सस्ता पड़ेगा। यदि आपका अकाउंट बैंक में नहीं है तो, आपको पहले बैंक में अपना अकाउंट खोलना पड़ेगा उसके बाद ही आपको लोन मिल सकेगा। बता दें कि, इस लोन की राशि में कॉलेज, हॉस्टल, लाइब्रेरी, पढ़ाई हेतु कंप्यूटर खरीदने के लिए, विदेश में जाकर पढ़ाई करने के लिए आने-जाने का खर्च शामिल होता है।

10 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन लेने के लिए सरकारी और प्राइवेट बैंकों की ब्याज दरें :

सरकारी बैंकों की ब्याज दरें :

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) - 10.20%

  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB) - 11.05%

  • बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) - 8.10-8.60%

  • केनरा बैंक - 10.50%

  • यूनियन बैंक - 10.25 - 11.85%

प्राइवेट बैंकों की ब्याज दरें :

  • HDFC बैंक - 14.1%

  • ICICI बैंक - 10.25%

  • एक्सिस बैंक - 15.95%

  • IDFC फर्स्ट बैंक - 10.75 - 22%

  • फेडरल बैंक - 10.85 - 15.25%

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT