आयकर विभाग ने टैक्सपेयर के लिए लॉन्च कर दी नई AIS ऐप
आयकर विभाग ने टैक्सपेयर के लिए लॉन्च कर दी नई AIS ऐप Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

आयकर विभाग ने टैक्सपेयर के लिए लॉन्च कर दी नई AIS मोबाईल ऐप

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देशभर में बहुत से ऐसे टैक्सपेयर जो इनकम टैक्स भरते हैं। इनकम टैक्स भरने और उससे जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए टैक्सपेयर को किसी एक प्लेटफॉर्म की आवश्यकता होती है। जहां से वह सारी जानकारी एक जगह पर प्राप्त कर सकें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आयकर विभाग ने टैक्सपेयर (करदाताओं) के लिए एक नई ऐप लॉन्च की है। जिससे वह टैक्स रिटर्न फाइल करने से जुड़ी और अन्य जानकारी हासिल कर सकेंगे। बता दें यह एक मोबाईल ऐप है।

आयकर विभाग ने लॉन्च की नई ऐप :

यदि आप अब अपने मोबाईल पर ही ई-फाइलिंग द्वारा ऑनलाइन टैक्स रिटर्न फाइल करने या टैक्स से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो, अब आयकर विभाग ने एक नई ऐप लॉन्च कर दी है। आयकर विभाग द्वारा लॉन्च की गई ऐप AIS एप है। इस ऐप से टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिलने वाली है। क्योंकि, वह इस ऐप के माध्यम से आसानी से अपना TDS (Tax deduction at source) व TCS (Tax collection at source) रिटर्न समेत ब्याज, लाभांश और शेयर सौदों से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकेंगे। इतना ही नहीं वह इस ऐप के माध्यम से विभाग की सेवाओं पर अपनी राय देने का भी विकल्प मिलेगा। इसके अलावा टैक्सपेयर्स वार्षिक सूचना विवरण (AIS) और करदाता सूचना ब्यौरा (TIS) की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। इस ऐप की खासिय यह है कि, आयकर विभाग द्वारा लॉन्च की गई ऐप का इस्तेमाल निःशुल्क रहेगा।

कौनसी है यह ऐप :

आयकर विभाग द्वारा लॉन्च की गई मोबाईल ऐप का नाम 'AIS for Taxpayers' है, इसे यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। इंस्टॉल करटे ही आपको ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आपको पैन नंबर की जरूरत होगी। इसके बाद आपके आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक OTP आएगा। इस OTP को इंटर कर आपको इसे ऑथेंटिकेट करन होगा। इस प्रोसेस के पूरा होते ही आप चार डिजिट का पिन नंबर सेट कर सकते हैं। साथ ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का बयान :

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इस मामले में एक बयान जारी किया है। जारी किए बयान में कहा गया है कि, 'ऐप लॉन्च करने का उद्देश्य करदाताओं को AIS और TIS को लेकर जानकारी देना है। यह करदाताओं को विभिन्न स्त्रोतों से से उपलब्ध जानकारी उनके मोबाइल पर ही उपलब्ध कराएगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT