टैक्स रिटर्न फाइल करने वाली वेबसाइट से जुड़ी अहम जानकारी आई सामने
टैक्स रिटर्न फाइल करने वाली वेबसाइट से जुड़ी अहम जानकारी आई सामने Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

टैक्स रिटर्न फाइल करने वाली वेबसाइट से जुड़ी अहम जानकारी आई सामने

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देशभर के ऐसे टैक्सपेयर जो आयकर विभाग के पोर्टल से ई-फाइलिंग द्वारा ऑनलाइन टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं या टैक्स से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए यह खबर हो सकती है काम की। पिछले दिनों देश में कोरोना के चलते बने हालातों के कारण देश में कई बड़े-बड़े बदलाव हुए है। इस बदलावों के तहत सरकार द्वारा टैक्सपेयर (करदाताओं) को राहत देने के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2021 कर दी। वहीं, अब टैक्स रिटर्न फाइल करने वाली वेबसाइट से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है।

वेबसाइट से जुड़ी एक अहम जानकारी :

दरअसल, देश के आयकर विभाग द्वारा टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ाने के बाद वेबसाइट से जुड़ी एक नई समस्या सामने आ खड़ी हुई है। इस समस्या के तहत आयकर विभाग की वेबसाइट कल से यानी 1 जून से 6 जून तक 1 हफ्ते के लिए बंद रहेगी। इसका सीधा मतलब ये है कि, यदि आप इस वेबसाइट द्वारा कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या टैक्स रिटर्न फाइल करना चाहते हैं तो आप ऐसा नहीं कर सकेंगे। हालांकि, 7 जून को नई वेबसाइट लॉन्च की जाएगी। जिसके बाद सभी टैक्सपेयर इस वेबसाइट का एस्तेमाल कर सकेंगे।

क्यों बंद रहेगी वेबसाइट :

विभाग की द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट 1 से 6 जून 2021 तक काम नहीं करेगी। जिसका कारण यह है कि 'विभाग द्वारा अपनी नई वेबसाइट लॉन्च की जाएगी। जिसकी प्रक्रिया पूरी होने में कम से कम 1 हफ्ते का समय लगेगा। विभाग इसी 7 जून को अपनी नई वेबसाइट www.incometaxgov.in लॉन्च करेगा। इस दौरान एक हफ्ते तक कोई भी आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन नहीं कर सकेगा। बता दें, इस नई वेबसाइट को पुरानी वेबसाइट की तुलना में और ज्यादा यूजर फ्रेंडली रखा जाएगा और इस नए पोर्टल में कुछ नई और जरूरी सुविधाएं भी ऐड की जाएगी।

आयकर विभाग का कहना :

आयकर विभाग ने यह भी कहा है कि, 'उसकी नई वेबसाइट आगामी 7 जून से शुरू होगी। इसके साथ ही, उसने यह भी कहा कि नई वेबसाइट लॉन्च होते ही उसका पुराना पोर्टल www.incometaxindiaefiling.gov.in बदलकर नए पोर्टल के तौर पर www.incometaxgov.in हो जाएगा। नई वेबसाइट के लॉन्च सा जुड़ी जानकारी के हस्तांतरण की वजह से पुरानी वेबसाइट पर 1 से 6 जून तक कोई भी काम नहीं होगा। इस दौरान करदाता और आयकर विभाग के अधिकारी दोनों ही वेबसाइट पर लॉगइन नहीं कर पाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT