Indian foreign exchange reserves reached new record levels
Indian foreign exchange reserves reached new record levels Social Media
व्यापार

'विदेशी मुद्रा भंडार' के मामले में आगे निकला 'भारत'

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भले ही लॉकडाउन के चलते भारत की आंतरिक स्थिति सही नहीं चल रही हो। परंतु विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में भारत अन्य बड़े देशों की तुलना में आगे निकल गया है। इतना ही नहीं भारत का विदेशी मुद्रा भंडार एक बार फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इस बात की जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों से मिली।

RBI के ताजा आंकड़े :

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत के विदेशी मुद्रा भंडार 6.47 अरब डॉलर की बड़ी वृद्धि के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 513.25 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। बता दें, RBI के मुताबिक, इस दौरान गोल्ड रिजर्व भंडार 49.5 करोड़ डॉलर भी बढ़कर 34.02 अरब डॉलर हो गया। बताते चलें, RBI के यह आंकड़े 3 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह के हैं। हालांकि, RBI इससे पहले 26 जून को को समाप्त हुए सप्ताह में भी देश का विदेशी मुद्रा भंडार का आंकड़ा जारी कर चुका है। तब यह आंकड़ा 1.27 अरब डॉलर से बढ़कर 506.84 अरब डॉलर पर था।

5 जून के आंकड़े :

आपको जान कर हैरानी होगी कि, पहली बार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 500 अरब डॉलर के स्तर से ऊपर 5 जून को समाप्त हुए सप्ताह में गया था। 5 जून की समय अवधि में यह आंकड़ा 8.22 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 501.70 अरब डॉलर पहुंच गया था। बताते चलें, भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार देश के विदेशी मुद्रा भंडार में वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 64.9 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान सामान अवधि में 11.7 अरब डॉलर की कमी दर्ज की गई थी।

क्या है विदेशी मुद्रा भंडार ?

कई लोगों को विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी का मतलब नहीं पता होगा तो, हम उन्हें बता दें, किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी अच्छी बात होती है। इसमें करंसी के तौर पर ज्यादातर डॉलर होता है यानि डॉलर के आधार पर ही दुनियाभर में कारोबार किया जाता है। बता दें, वर्तमान में डॉलर की तुलना में भारतीय करंसी 75 रुपये से ज्यादा है। यानि कि, एक डॉलर 75 रुपये से ज्यादा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT