WhatsApp की नई पॉलिसी को लेकर भारत सरकार एक्शन में, जल्द होगी जांच
WhatsApp की नई पॉलिसी को लेकर भारत सरकार एक्शन में, जल्द होगी जांच Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

WhatsApp की नई पॉलिसी को लेकर भारत सरकार एक्शन में, जल्द होगी जांच

Author : Kavita Singh Rathore

Whatsapp New Privacy : दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली लोगों की लोकप्रिय ऐप WhatsApp ने अपनी एक नई पॉलिसी पेश की है जिसके तहत कंपनी ने कहा है कि, वह यूजर्स का डाटा अपनी मर्जी से एक्सेस कर सकती है और यह नई पॉलिसी 8 फरवरी 2021 से लागू होने जा रही है। इस पॉलिसी के चलते यूजर्स को लग रहा है कि, अब कंपनी उनकी प्राइवेसी भंग कर देगी। इसी के चलते देशभर में WhatsApp को लेकर बवाल मचा हुआ है। वहीं, अब WhatsApp की नई पॉलिसी को लेकर भारत सरकार एक्शन में नजर आ रही है।

भारत सरकार नजर आई एक्शन में :

दरअसल, WhatsApp की नई पॉलिसी 8 फरवरी से लागू होने जा आ रही है, लेकिन अब तक कोई भी इस पॉलिसी से खुश नजर नहीं आ रहा है। भारत में भी इस पॉलिसी को लेकर काफी चिंता का माहौल है। इसी के चलते भारत सरकार ने WhatsApp का मालिकाना हक़ रखने वाली कंपनी Facebook की जांच करने का विचार किया है। भारत सरकार WhatsApp की नई पॉलिसी को लेकर अब एक्शन में आ गई है। इस मामले में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार ने WhatsApp अपडेट कंट्रोवर्सी की जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp पॉलिसी कंट्रोवर्सी की जांच :

भारत सरकार ने अब इस पॉलिसी की तह तक जांच करने की ठान ली है। जिसके तहत सरकार की उच्च स्तर पर आईटी मिनिस्ट्री के साथ बातचीत जारी है। सरकार इस मामले में WhatsApp और Facebook कंपनी से कई सवाल पूछ सकती है। क्योंकि सरकार को डेटा प्रोटेक्शन मालमे में रेग्यूलेटरी वैक्यूम को लेकर काफी चिंता है। इसका मुख्य कारण यह है कि, भारत में फिलहाल कोई भी डेटा प्रोटेक्शन लॉ मौजूद नहीं है। हालांकि, डेटा प्रोटेक्शन बिल पेश किया जा चुका है और उसे संसद भवन से मंजूरी मिलना बाकी है। सरकार की जल्द ही WhatsApp कंपनी से पूछताछ कर सकती है।

WhatsApp से पूछा जा सकता है ये सवाल :

केंद्र सरकार जल्द ही WhatsApp से एक अहम सवाल कर सकती है। सरकार पूछ सकती है कि, 'WhatsApp ने डेटा प्राइवेसी को लेकर भारत और यूरोपियन यूनियन के लिए अलग-अलग नियमों को क्यों बनाए हैं।' बताते चलें, कॉन्फ्रेडेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने भारत सरकार से WhatsApp और Facebook को तत्काल तौर पर बैन करने की मांग की है। हालांकि, इस मामले में WhatsApp की तरफ से पहले ही सफाई दी जा चुकी है।

क्या है नई पॉलिसी :

WhatsApp की नई पॉलिसी के तहत कंपनी ने कहा है कि, वह आपकी जानकारी को अपने अन्य प्लेटफॉर्म Facebook और Instagram पर भी शेयर करेगा। साथ ही आपकी लोकेशन भी ट्रेक की जाएगी। इसके अलावा WhatsApp अपने यूजर्स को 8 फरवरी 2021 तक का समय दिया है। तब तक अगर यूजर्स ने पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं किया तो उनका अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT