Indian Motorcycle ने भारत में लांच की नई  'Chief'
Indian Motorcycle ने भारत में लांच की नई 'Chief'  Social Media
व्यापार

Indian Motorcycle ने भारत में लांच की नई 'Chief'

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थीं। लेकिन अब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है। क्योंकि, अब ऑटो कंपनियां आए दिन अपनी नई-नई गाड़ियां लांच कर रही हैं या फिर अपने पुराने मॉडल को ही अपडेट करके उन्हें रीलांच कर रही हैं। जिससे उनकी बिक्री में काफी बढ़त दर्ज की जा रही है। इसी कड़ी में बाइक निर्माता कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने आज शुक्रवार के दिन भारत में अपनी नई रेंज 'Chief' को लॉन्च कर दिया है।

Chief की कीमत :

दरअसल, बहुचर्चित बाइक निर्माता कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने शुक्रवार को भारत के ऑटो बाजार में अपनी नई रेंज 'Chief' को लॉन्च कर दिया है। अगर कोई यूजर इसे खरीदने का मन बना रहा है तो जान लें कि, कंपनी ने 'Chief' की नई रेंज की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 20.75 लाख रुपये तय की है। साथ ही कंपनी ने इसके दो से ज्यादा मॉडल लांच किए हैं। इन मॉडल्स में नई रेंज का चीफ डार्क हॉर्स, इंडियन चीफ बॉबर डार्क हॉर्स और इंडियन सुपर चीफ लिमिटेड मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने इस बाइक्स को 1,890cc एयर कूल्ड इंजन से लैस रखा गया है। साथ ही Chief में एक सर्कुलर टच स्क्रीन राइड कमांड सिस्टम के साथ स्टैंडर्ड फीचर के रूप में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) दिया गया है।

Chief का पहला मॉडल :

बताते चलें, Indian Motorcycle ने Chief का पहला मॉडल या कहें Chief को पहली बार साल 1921 में पेश किया था। पोलारिस इंडिया प्राइवेट कंट्री मैनेजर ललित शर्मा ने देश में नई Chief रेंज की लांचिंग के समय कहा कि "चीफ एक 'Hallowed brand' है, और इसने दुनिया भर में एक स्थिर प्रशंसक प्राप्त किया है। कंपनी ने अपने लाइनअप में Chief ब्रांड की 100वीं वर्षगांठ मनाने के लिए इस साल की शुरुआत में अपडेटेड इंडियन Chief रेंज का खुलासा किया था। इसके बाद कंपनी ने इस साल मार्च में भारत में तीनों बाइक्स की बुकिंग 3 लाख की टोकन राशि पर स्वीकार करना शुरू कर दिया था।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT