Indian Stock Market Closed Today
Indian Stock Market Closed Today Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

जाने आज क्यों बंद रहा भारतीय शेयर बाजार

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। दुनिभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है जहां, भारत से कोरोना वायरस के हजारों मामले सामने आ चुके है वहीं, भारत का शेयर बाजार भी कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद संभल नहीं पा रहा है और लगतार लुढ़कता ही जा रहा है। हालांकि, बीच-बीच में उतार चढ़ाव आता रहता है। वहीं, आज यानी 14 अप्रैल को शेयर मार्केट बंद रहा, जिसके चलते कोई कारोबार नहीं हुआ।

क्यों रहा बाजार बंद :

दरअसल, मंगलवार यानी 14 अप्रैल का दिन डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती के रूप मनाया जाता है। इसलिए इस दिन भारतीय शेयर और वित्तीय बाजार बंद रहता हैं। बताते चलें कि, भारतीय शेयर बाजार में गुड फ्राइडे, महावीर जयंती और रामनवमी जैसे मौको पर बंद रहता है।

सोमवार को सेंसेक्स और निफ़्टी के हाल :

जानकारी के लिए बता दें, सोमवार को तीस अंक के शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 1.51% यानी 469.60 अंक की गिरावट के साथ 30,690.02 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ। वहीं, NSE वाला निफ्टी 1.30% यानी 118.05 अंक की गिरावट के साथ 8,993.85 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ।

इन कंपनियों को हुआ घाटा :

सेंसेक्स के शेयरों में आये इस उतार चढ़ाव से सबसे ज्यादा नुकसान में फाइनेंस की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी बजाज फाइनेंस को हुआ। कंपनी का शेयर 10% से भी नीचे आ गिरे। इसके साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, हीरो मोटो कार्प, प्राइवेट सेक्टर का ICICI बैंक और टेक महिंद्रा को नुकसान का सामना करना पड़ा। इसके अलावा सेंसेक्स में अच्छी भागीदारी रखने वाली दोनों HDFC के शेयरों में 3.12% की गिरावट आई। 2.46% की गिरावट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी रहे। ICICI बैंक के शेयर 3.44% लुढ़के।

इन कंपनियों को हुआ फायदा :

सेंसेक्स के शेयरों में आये इस उतार चढ़ाव के चलते कुछ कंपनियों को फायदा भी हुआ। इन कंपनियों में L&T, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक, सीमेंट और NTPC कंपनियां शामिल हैं।

लॉकडाउन की अवधि :

बताते चलें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 10 :00 बजे देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा कर 3 मई करने का ऐलान किया। हो सकता है इस अवधि के बढ़ने से शेयर बाजार में बुधवार को बड़ी गिरावट आ सकती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT