वर्जिन ऑस्ट्रेलिया पर इंटरग्लोब की नजर।
वर्जिन ऑस्ट्रेलिया पर इंटरग्लोब की नजर। Neelesh Singh Thakur – RE
व्यापार

इंडिगो की टॉप शेयर धारक इंटरग्लोब की वर्जिन ऑस्ट्रेलिया पर नजर

Author : Neelesh Singh Thakur

हाइलाइट्स

  • इंटरग्लोब की खरीदने में रुचि

  • बिकने वाली है वर्जिन ऑस्ट्रेलिया

  • इंडिगो की टॉप शेयर धारक है इंटरग्लोब

राज एक्सप्रेस। इंडिगो एयरलाइंस की सबसे बड़ी शेयर धारक इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की बिक्री में भाग लेने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने का खुलासा किया है। समाचार एजेंसी के मुताबिक यह करार ऑस्ट्रेलिया की एविएशन कंपनी द्वारा कोविड-19 प्रकोप के कारण दिवालिया होने की घोषणा के तकरीबन तीन सप्ताह बाद सामने आया है।

इनकी हिस्सेदारी -

गौरतलब है अरबपति राहुल भाटिया के स्वामित्व वाली इंटरग्लोब की इंडिगो में 37.87 प्रतिशत हिस्सेदारी है। IndiGo कम लागत वाली एक भारतीय एयरलाइन के तौर पर पहचानी जाती है। जबकि भारत की इस सबसे बड़ी एयरलाइन में राकेश गंगवाल और उनके परिवारिक सदस्यों सहित परिवारिक ट्रस्ट की 36.64 फीसद पार्टनरशिप है।

नौकरी का खतरा –

आपको ज्ञात हो ऑस्ट्रेलियाई कंपनी वर्जिन ऑस्ट्रेलिया 21 अप्रैल को बंद हो गई थी। इस कदम से 16,000 सदस्यों की नौकरी संकट में आ गईं हैं। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी सबसे बड़ी विमानन कंपनी मानी जाने वाली वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने ऋण संकट के कारण कंपनी की फाइनेंशियल पोजीशन को मजबूत करने दिवालिया प्रक्रिया के तहत संरक्षण की मांग की थी। कंपनी ने इस संबंध में एक लेखा फर्म की दिवालिया प्रक्रिया के लिए बतौर प्रशासक नियुक्ति भी की है।

किया खुलासा -

इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज के मुताबिक वर्जिन ऑस्ट्रेलिया के बारे में कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने बिक्री प्रक्रिया में भाग लेने के लिए करार पर साइन किए हैं और कंपनी उस समझौते की गोपनीयता संबंधी आवश्यकताओं से बंधी है। कंपनी ने गोपनीयता का हवाला देकर ज्यादा खुलासा करने में असमर्थता व्यक्त की है।

डिसक्लेमर: यह आर्टिकल एजेंसी फीड पर आधारित है। सिर्फ शीर्षक-उप शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT