info edge india limited overtake internet companies
info edge india limited overtake internet companies Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

इंफो एज इंडिया लिमिटेड का प्रदर्शन इस महीने रहा बेहद खास

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में कोहराम मचा हुआ है। कई देशों में अब तक आर्थिक मंदी का माहौल है। हालांकि, इस आर्थिक मंदी का सामना भारत को भी करना पड़ा था, लेकिन अब कई सेक्टर्स की कंपनियां भी आर्थिक मंदी की चपेट से बाहर आ चुकी हैं। इस दौरान ऑनलाइन व्यपार चलाने वाली कंपनियों ने खुद को पटरी पर लाने में बहुत काम समय लगाया। वहीं, इस दौरान ऑनलाइन कंपनियों को भी पीछे छोड़ कर अपनी स्थिति सुधारने वाली कंपनी इंफो एज इंडिया लिमिटेड रही।

इंफो एज इंडिया लिमिटेड के शेयर :

दरअसल, मंगलवार को इंफो एज इंडिया लिमिटेड के शेयर एक रिकॉर्ड पर चढ़ गए। साथ ही कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 10-सदस्यीय आईटी इंडेक्स पर इस महीने शीर्ष पर पहुंच गई। बता दें, इंफो एज इंडिया लिमिटेड भारत के प्रमुख जॉब-हंटिंग प्लेटफॉर्म Naukri.com का संचालन करती है। जानकारी के अनुसार, कंपनी का निवेश कम से कम 23 स्टार्टअप में है। इसके अलावा यह सबसे बड़े भारतीय ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato के पांचवे हिस्से का मालिक भी है।

अनुमान के विपरीत रहा प्रदर्शन :

बताते चलें, इन कंपनियों प्रदर्शन विश्लेषकों के अनुमान के विपरीत रहा है। जबकि अनुमान लगाया गया था कि, इंफो एज का तिमाही में लाभ और रेवेन्यू कम हो सकता है, लेकिन यह अनुमान बिलकुल ही गलत साबित हुआ है और कंपनी के शेयरों ने नवम्बर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। यह स्टॉक पिछले दो सालों में 186% बढ़ा है। बता दें, विश्लेषकों के 12 महीने के आय के फारवर्ड अनुमान के मुताबिक 125 गुना ज्यादा पर कारोबार कर रहा है। इंफो एज के अलावा फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने अपने IPO को लाने की तैयारी कर ली है। तैयारी के तहत बैंकर्स की नियुक्ति की प्रक्रिया में है।

गौरतलब है कि, साल 1995 में स्थापित इंफो एज इंडिया लिमिटेड कंपनी नवंबर 2006 में भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध होने वाली पहली इंटरनेट-संबंधित कंपनी थी। मैट्रिमनी, रियल एस्टेट और जॉन सर्च पोर्टल इसके मुख्य हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT