Infosys
Infosys Raj Express
व्यापार

इंफोसिस का मुनाफा घटा फिर भी शेयर में 7 % तेजी, जानें क्या है ब्रोकरेज की राय-खरीदें, बेचें या होल्ड करें

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • उम्मीद से काफी कम रहा इंफोसिस की तीसरी तिमाही का नतीजा

  • बर्नस्टीन ने शेयर का लक्ष्य 1,740 रुपये प्रति शेयर तय किया।

  • ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इंफोसिस पर खरीदारी का सुझाव दिया।

राज एक्सप्रेस। टेक दिग्गज इंफोसिस के तीसरी तिमाही नतीजों में इंफोसिस का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7 फीसदी से अधिक गिर गया है। हालांकि भविष्य के बेहतर नजरिए से कंपनी के शेयर आज 7 फीसदी से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के राजस्व में अनुमान से कम 1.2 फीसदी का दबाव देखने को मिला। जबकि लाभ में 1.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने रेवेन्यू गाइंडेस की निचली रेंज 1 फीसदी से बढ़ाकर 1.5 फीसदी कर दी है। इंफोसिस के एडीआर में करीब 4 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। तीसरी तिमाही में नई डील 7.7 अरब डॉलर से घटकर 3.2 अरब डॉलर रही है। आंकड़ों के अनुसार पिछली चार तिमाही में औसत नई डील 3.8 अरब डॉलर की रही है। तीसरी तिमाही में सासी आय ग्रोथ 1 फीसदी घटी है, जबकि इसके 1.5 से 2 घटने का अनुमान था।

मार्जिन पर वेतन बढ़ोतरी का 0.7 फीसदी असर देखने को मिला है। इन्फोसिस ने एक नवंबर से अपने कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी की है। ब्रोकरेज फर्में स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपना रही हैं। प्रख्यात ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने इंफोसिस के शेयर का लक्ष्य 1,740 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। बर्नस्टीन का कहना है कि कंपनी के नतीजों में रेवेन्यू ग्रोथ पाजिटिव रही है। तीसरी तिमाही में मार्जिन और बड़ी डील्स अनुमान के मुताबिक रही हैं। चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में मजबूत एग्जिक्यूशन देखने को मिला। वित्तवर्ष 2024 में रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस की रेंज में बदलाव देखने को मिला है।

अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ वित्तवर्ष 2025 में ग्रोथ में बढ़ोतरी की उम्मीद है। देश की एक अन्य ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इंफोसिस पर खरीदारी करने का सुझाव दिया है। जेफरीज ने इंफोसिस शेयर का लक्ष्य 1,740 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। उनका कहना है कि तीमाही ग्रोथ और मार्जिन अनुमान से बेहतर रहे हैं। तीसरी तिमाही के दौरान 2.2 अरब डॉलर की नेट न्यू ऑर्डर बुक प्रभावशाली रही। हाल के दिनों में कर्मचारियों की संख्या में कमी किए जाने से पता चलता है कि निकट अवधि में ग्रोथ में तेजी की उम्मीद कम है।

इनके विपरीत एक अन्य ब्रोकरेज फर्म नोमुरा इंफोसिस को लेकर तटस्थ बनी हुई है। उसने शेयर का लक्ष्य 1500 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। नोमुरा का कहना है कि तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस दौरान कंपनी ने कई नई डील हासिल की हैं। साल की तीसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन की वजह से वित्तवर्ष 2024 में रेवन्यू ग्रोथ गाइडेंस बैंड मजबूत हो सकता है। एचएसबीसी ने इंफोसिस की खरीदारी की सलाह दी है। उसने शेयर का लक्ष्य 1620 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है।

एचएसबीसी का कहना है कि रेवन्यू अनुमान से अच्छा रहने की वजह से उनका इस स्टॉक पर सकारात्मक नजरिया है। कंपनी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेगी। डिस्क्लेमरः rajexpress.com इस समाचार में प्रकट किए गए विचार विशेषज्ञों की राय पर आधारित हैं। rajexpress.com की अपने यूजर्स को सलाह है कि वे निवेश संबंधी कोई भी निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड निवेश सलाहकार से सलाह अवश्य लें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT